आज के समय में भारतीय सिनेमा पर साउथ फिल्मों का डंका बज रहा है। बीते कुछ महीनों में सिनेमाघरों में कुछ ऐसी साउथ फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनकी कमाई ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बजट के मामले में भी इन फिल्मों ने बॉलीवुड की मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। खास बात ये है कि मेकर्स ने इनके सीक्वल पर भी पानी की तरह पैसा बहाया है। आइए आपको उन साउथ इंडियन फिल्मों के सीक्वल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका बजट पहले पार्ट से दोगुना या ज्यादा था।
केजीएफ चैप्टर 2
'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें रॉकिंग स्टार यश और श्रीनिधि शेट्टी के साथ रवीना टंडन और संजय दत्त भी नजर आए थे। इस फिल्म की धुआंधार ने हर किसी को हैरान कर दिया था। लेकिन इसका बजट भी कम नहीं है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसे बनाने में मेकर्स ने 80 करोड़ खर्च किए थे। वहीं, इसके दूसरे पार्ट में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड की कहानी है, जिसका बादशाह रॉकी बनता है लेकिन उसकी नजर दुनिया पर है।
'पुष्पा 2'
साल 2021 में लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में शानदार कमाई की, जिसके साथ ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा द रूल' की डिमांड होने लगी और मेकर्स फिल्म के सीक्वल पर काम भी कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट का बजट 170 से 200 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए बजट को डबल कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, 'पुष्पा द रूल' को बनाने में मेकर्स 400 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं।
बाहुबली: द कन्क्लूजन
इस लिस्ट में एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' का नाम भी शामिल है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, जिसमें मेकर्स ने सवाल 'बाहुबली को क्यों मारा?' लोगों के बीच छोड़ दिया था। इस फिल्म के पहले पार्ट का बजट 180 करोड़ था। इसके बाद साल 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'बाहुबली: द बिगनिंग' आया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। दूसरे पार्ट को बनाने में मेकर्स ने 250 करोड़ रुपये के आसपास खर्च किए थे।
2.0
'2.0' साउथ की उन फिल्मों में से एक है, जिसे बनाने में मेकर्स ने आंख बंद करके खर्चा किया है। इस फिल्म का पहला पार्ट 'एंथिरन' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। हिंदी में इस फिल्म को 'रोबोट' के नाम से रिलीज किया गया। फिल्म 162 करोड़ के बजट में बनी थी। सफलता के बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट '2.0' को साल 2018 में रिलीज किया गया। इसे करीब 500 करोड़ के बजट में बनाया गया था।