{"_id":"5caae9c9bdec22068c42a663","slug":"rappers-cardi-b-and-offset-buy-half-a-street-in-us-worth-1-38-crore","type":"story","status":"publish","title_hn":"रैपर कार्डी बी ने पति के साथ मिलकर खरीद ली लगभग आधी सड़क, कीमत 1.38 करोड़","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
रैपर कार्डी बी ने पति के साथ मिलकर खरीद ली लगभग आधी सड़क, कीमत 1.38 करोड़
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 08 Apr 2019 12:00 PM IST
विज्ञापन
ऑफसेट और कार्डी बी
विज्ञापन
अमेरिकी रैपर ऑफसेट और उनकी पत्नी कार्डी बी ने अटलांटा के एक उपनगर में लगभग आधी सड़क खरीद ली है। कहा जा रहा है कि यहां पर वह अपने लिए शानदान मेन्शन बनवा सकते हैं।
Trending Videos
डेलीमेल टीवी के अनुसार, इस कपल ने भूमि के एक टुकड़े के लिए लगभग 1.38 करोड़ रूपये का भुगतान किया है। इससे पहले भी उन्होंने जनवरी में कुछ अन्य सड़कों के लिए कथित तौर पर 33 लाख का भुगतान किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संपत्ति के रिकॉर्ड के अनुसार कार्डी बी के पति ऑफसेट को 'मुख्य खरीदार' और कार्डी बी को 'अतिरिक्त खरीदार' के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। बता दें बीते साल दिसंबर में रैपर कार्डी बी ने इंस्टा पर पोस्ट लिखकर बताया था कि उनकी और ऑफसेट की राहें जुदा हो गईं हैं और दोनों की तलाक लेने की योजना है। दोनों ने सितंबर 2017 में शादी रचाई थी और जुलाई 2018 में बेटी कल्चर के माता-पिता बने।
अभी कुछ दिन पहले ही रैपर कार्डी बी को एक वीडियो क्लिप पोस्ट करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। लोग इसे अश्लील बताकर आलोचना कर रहे थे।