{"_id":"62f14ec46a26ce7afd664592","slug":"will-smith-willow-daughter-reacts-on-her-dad-slaping-chris-rock","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Will Smith Chris Rock: विल स्मिथ की माफी के बाद बेटी विलो ने दिया घटना को लेकर बयान, बोलीं- मैं अपने परिवार...","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Will Smith Chris Rock: विल स्मिथ की माफी के बाद बेटी विलो ने दिया घटना को लेकर बयान, बोलीं- मैं अपने परिवार...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Mon, 08 Aug 2022 11:29 PM IST
1 of 4
विल स्मिथ की बेटी ने दिया अपने की हरकत पर बयान
- फोटो : social media
Link Copied
हॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक विल स्मिथ ने साल 2022 में हुए 94वें ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान सभी लोगों के सामने स्टेज पर होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। ऑस्कर में हुई इस गलती कारण क्रिस रॉक को बहुत बदनामी का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर भी हॉलीवुड स्टार की बहुत आलोचना हुई थी। इतना ही नहीं विल को इसके कारण ऑस्कर इवेंट से 10 साल तक के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से माफी भी मांगी थी और अभी कुछ ही दिनों पहले अपनी गलती बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया था। ऐसे में अब विल स्मिथ की बेटी विलो स्मिथ ने इस थप्पड़ वाली घटना पर अपना रिएक्शन साझा किया है।
2 of 4
विल स्मिथ की फिल्म रिलीज टली
- फोटो : social media
विज्ञापन
विल की बेटी ने कही बड़ी बात
अपने पिता के कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की बात पर 21 साल की विलो ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपने विचार सबके सामने रखें हैं। विलो ने कहा, 'मैं अपने पूरे परिवार को एक आम इंसान के रूप में देखती हूं और मैं उनके नॉर्मल बर्ताव के लिए उनसे प्यार करने के साथ-साथ उन्हें स्वीकार भी करती हूं। जिस भी स्थिति में हम आज हैं उसकी वजह है कि कभी-कभी हमारी मानवता को स्वीकार नहीं किया जाता है। और हमसे उस तरह का काम करने करने की उम्मीद की जाती है ,जो न तो एक स्वस्थ जीवन के लिए अनुकूल है और न ही ईमानदार।'
विज्ञापन
3 of 4
विल स्मिथ
- फोटो : सोशल मीडिया
पिछले महीने दोबारा मांगी माफी
विल स्मिथ ने पिछले महीने के आखिर में भी क्रिस रॉक से अपनी गलती की माफी मांगी थी। लेकिन, कॉमेडियन अभी भी बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। विल के इस वीडियो की शुरुआत में लिखा है कि 'मैं पिछले कई महीनों से काफी सोच रहा हूं और इस पर काम कर रहा हूं। आपने कुछ सही सवाल पूछे हैं और मैं वक्त निकाल कर उसका जवाब देना चाहता हूं। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं उस वक्त अपना दिमागी संतुलन खो बैठा था। यह काफी उलझा हुआ सा था। मैं क्रिस तक पहुंचा था और मुझे पता चला कि वह बात करने के लिए तैयार नहीं है। जब वह तैयार होंगे तो वह बात कर लेंगे। क्रिस मैं आपसे माफी मांगता हूं। मेरा व्यवहार स्वीकार करने लायक नहीं था और आप जब भी मुझसे बात करना चाहें मैं यहीं हूं।'
4 of 4
विल स्मिथ
- फोटो : instagram/willsmith/
विज्ञापन
10 साल तक ऑस्कर में नहीं दिखेंगे विल स्मिथ
विल स्मिथ की अस्वीकार्य घटना के बाद एकेडमी ने विल स्मिथ पर 10 साल तक के लिए बैन लगवा दिया था। विल ने गुस्से में एकेडमी से इस्तीफा भी दे दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया था। इस विवाद के सामने आने के चंद मिनट बाद ही विल स्मिथ को बायोपिक फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।