{"_id":"692dbe10b7ceafd98e055932","slug":"trending-news-samantha-and-raj-marriage-palash-first-time-on-airport-read-big-news-today-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Trending News: दिनभर चर्चा में रहे राज-सामंथा, शादी टलने के बाद पहली बार दिखे पलाश; पढ़ें आज की बड़ी खबरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Trending News: दिनभर चर्चा में रहे राज-सामंथा, शादी टलने के बाद पहली बार दिखे पलाश; पढ़ें आज की बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:41 PM IST
सार
Entertainment Trending News: आज फिल्मी दुनिया की कई बड़ी खबरें चर्चा में रही। किसी ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली, तो किसी ने अपने पिता के निधन पर रिएक्शन दिया है। यहां पढ़ें ट्रेंडिंग खबरें फटाफट अंदाज में।
विज्ञापन
ट्रेंडिंग न्यूज
- फोटो : अमर उजाला
एंटरटेनमेंट जगत की कई बड़ी खबरें चर्चा में रहीं। सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरू से गुपचुप शादी कर ली। धर्मेंद्र को याद करके हेमा मालिनी एक बार फिर भावुक हो गईं। वहीं शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। धर्मेंद्र के निधन पर बेटे सनी देओल ने पहली बार रिएक्शन दिया है। इसके अलावा आइए जानते हैं और कौन सी खबरें चर्चा में रहीं।
Trending Videos
सामंथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरु
- फोटो : अमर उजाला
सामंथा ने राज से गुपचुप रचाई शादी
नागा चैतन्य से तलाक के करीब चार साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने जिंदगी की नई शुरुआत की है। अभिनेत्री ने आज सोमवार 01 दिसंबर को राज निदिमोरू संग शादी रचाई है। विवाह की खूबसूरत फोटोज सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पिछले काफी वक्त से सामंथा और राज निदिमोरू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Samantha Raj Marriage: सामंथा ने राज से गुपचुप रचाई शादी; बाहें पकड़कर जताया प्यार; साझा कीं खूबसूरत तस्वीरें
नागा चैतन्य से तलाक के करीब चार साल बाद सामंथा रुथ प्रभु ने जिंदगी की नई शुरुआत की है। अभिनेत्री ने आज सोमवार 01 दिसंबर को राज निदिमोरू संग शादी रचाई है। विवाह की खूबसूरत फोटोज सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पिछले काफी वक्त से सामंथा और राज निदिमोरू एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Samantha Raj Marriage: सामंथा ने राज से गुपचुप रचाई शादी; बाहें पकड़कर जताया प्यार; साझा कीं खूबसूरत तस्वीरें
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी से मिले फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी
- फोटो : इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र को याद कर हेमा मालिनी की छलकीं आंखें
24 नवंबर को धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हाल ही में हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में हुए धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर चुप्पी तोड़ी है और उनके आखिरी दिनों के बारे में बात की है। यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की। हेमा मालिनी ने रेयामी के सामने कहा कि काश वे दो महीने पहले की तरह धर्मेंद्र से फार्महाउस पर मिल पातीं। हेमा ने आगे कहा कि आखिरी दिनों में धर्मेंद्र सेहत की वजह से बेहद कष्ट में थे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: 'आखिरी दिनों में वे बहुत कष्ट में थे'; धर्मेंद्र को याद कर हेमा मालिनी की छलकीं आखें; इस बात का जताया अफसोस
24 नवंबर को धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हाल ही में हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में हुए धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर चुप्पी तोड़ी है और उनके आखिरी दिनों के बारे में बात की है। यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की। हेमा मालिनी ने रेयामी के सामने कहा कि काश वे दो महीने पहले की तरह धर्मेंद्र से फार्महाउस पर मिल पातीं। हेमा ने आगे कहा कि आखिरी दिनों में धर्मेंद्र सेहत की वजह से बेहद कष्ट में थे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: 'आखिरी दिनों में वे बहुत कष्ट में थे'; धर्मेंद्र को याद कर हेमा मालिनी की छलकीं आखें; इस बात का जताया अफसोस
पलाश मुछाल
- फोटो : इंस्टाग्राम
शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुछाल
पलाश मुछाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों वे क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे। विवाह पूर्व की रस्में शुरू हो गईं थीं। मगर, इन कार्यक्रमों के बीच अचानक स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते दोनों की शादी पोस्टपोन कर दी गई। शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुछाल, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
पलाश मुछाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों वे क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे। विवाह पूर्व की रस्में शुरू हो गईं थीं। मगर, इन कार्यक्रमों के बीच अचानक स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते दोनों की शादी पोस्टपोन कर दी गई। शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुछाल, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
विज्ञापन
धर्मेंद्र-सनी देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल ने दिया रिएक्शन
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की यादगार तस्वीरों से सजा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो ब्यूटी फोटोग्राफर टीना देहल ने साझा किया है। इस वीडियो पर धर्मेंद्र के बेटे व लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल ने भी रिएक्शन दिया है। पिता के निधन के करीब आठ दिन बाद सनी देओल ने आज सोमवार को इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। सनी देओल ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल ने पहली बार सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन, बॉबी-अभय देओल ने भी किया कमेंट
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की यादगार तस्वीरों से सजा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो ब्यूटी फोटोग्राफर टीना देहल ने साझा किया है। इस वीडियो पर धर्मेंद्र के बेटे व लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल ने भी रिएक्शन दिया है। पिता के निधन के करीब आठ दिन बाद सनी देओल ने आज सोमवार को इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। सनी देओल ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल ने पहली बार सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन, बॉबी-अभय देओल ने भी किया कमेंट