How To Make Lipstick At Home: शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसे लिपस्टिक लगाने का शौक न हो। दरअसल, लिपस्टिक एस ऐसा मेकअप प्रोडक्ट होता है, जो हर उम्र की महिला इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। अब तो बच्चों के लिए भी बाजार में अच्छी-अच्छी लिपस्टिक आती हैं। पर, अगर आप रोजाना लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
{"_id":"6916ea7633c4da5caa044d38","slug":"how-to-make-lipstick-at-home-without-chemical-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Homemade Lipstick Tips: सिर्फ 3 चीजों से घर पर तैयार करें गुलाबी लिपस्टिक, आसान है इसे बनाने की विधि","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Homemade Lipstick Tips: सिर्फ 3 चीजों से घर पर तैयार करें गुलाबी लिपस्टिक, आसान है इसे बनाने की विधि
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 14 Nov 2025 05:02 PM IST
सार
How To Make Lipstick At Home: अगर आपको केमिकल वाली लिपस्टिक लगाने से डर लगता है तो घर पर इसे आसान विधि से तैयार करें।
विज्ञापन
सिर्फ 3 चीजों से घर पर तैयार करें गुलाबी लिपस्टिक
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
ऐसे करें तैयार
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें तैयार
पहला स्टेप
लिपस्टिक बनाने का पहला स्टेप है कि आपको बीटरूट यानी कि चुकंदर का पेस्ट तैयार करना है। इसके लिए ताजे चुकंदर को पहले तो उबाल लें। जब ये सही तरह से उबल जाए तो इसके बाद इसे मिक्सी में डालकर पीस लें। ध्यान रखें कि ये पेस्ट गाढ़ा ही रहे, अगर ये पतला हो गया तो लिपस्टिक सही से नहीं बनेगी।
पहला स्टेप
लिपस्टिक बनाने का पहला स्टेप है कि आपको बीटरूट यानी कि चुकंदर का पेस्ट तैयार करना है। इसके लिए ताजे चुकंदर को पहले तो उबाल लें। जब ये सही तरह से उबल जाए तो इसके बाद इसे मिक्सी में डालकर पीस लें। ध्यान रखें कि ये पेस्ट गाढ़ा ही रहे, अगर ये पतला हो गया तो लिपस्टिक सही से नहीं बनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें तैयार
- फोटो : Adobe stock
दूसरा स्टेप
चुकंदर को पीसने के बाद आपको तैयारी करनी है लिपस्टिक का बेस तैयार करने की तो उसके लिए सबसे पहले एक चम्मच नारियल तेल, आधा चम्मच वैसलीन या शिया बटर लेकर डबल बॉयलर में डालें और उसे अच्छी तरह से गर्म करें। इसे लगातार चलाते रहें, क्योंकि ये बहुत जल्दी पिघल जाता है। जब दोनों चीजें आपस में मिक्स हो जाएं तो बॉयलर को बंद कर दें।
चुकंदर को पीसने के बाद आपको तैयारी करनी है लिपस्टिक का बेस तैयार करने की तो उसके लिए सबसे पहले एक चम्मच नारियल तेल, आधा चम्मच वैसलीन या शिया बटर लेकर डबल बॉयलर में डालें और उसे अच्छी तरह से गर्म करें। इसे लगातार चलाते रहें, क्योंकि ये बहुत जल्दी पिघल जाता है। जब दोनों चीजें आपस में मिक्स हो जाएं तो बॉयलर को बंद कर दें।
ऐसे करें तैयार
- फोटो : Adobe stock
तीसरा स्टेप
ये सबसे जरूरी स्टेप है। इसमें आपको चुकंदर का पेस्ट लिपस्टिक के बेस में मिक्स करना है। इसके लिए चुकंदर के पेस्ट को उस कटोरी में डाल दें, जिसमें लिपस्टिक का बेस रखा गया है। अब लिपस्टिक के बेस में चुकंदर का पेस्ट अच्छी तरह से इसे मिक्स करें। इसे तब तक चलाएं जब तक दोनों चीजें आपस में मिक्स न हो जाएं।
ये सबसे जरूरी स्टेप है। इसमें आपको चुकंदर का पेस्ट लिपस्टिक के बेस में मिक्स करना है। इसके लिए चुकंदर के पेस्ट को उस कटोरी में डाल दें, जिसमें लिपस्टिक का बेस रखा गया है। अब लिपस्टिक के बेस में चुकंदर का पेस्ट अच्छी तरह से इसे मिक्स करें। इसे तब तक चलाएं जब तक दोनों चीजें आपस में मिक्स न हो जाएं।
विज्ञापन
ऐसे करें तैयार
- फोटो : Adobe stock
चौथा स्टेप
जब दोनों चीजें आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तो लिपस्टिक को इसे एक छोटे कंटेनर में डालकर फ्रिज में सेट होने दें। अगर आपके पास लिपस्टिक या फिर लिपबाम का खाली कंटेनर है तो उसमें भी आप इस लिक्विड को भरकर रख सकते हैं। रातभर से लिए इसे फ्रिज में रख दें और बस इसे रोजाना सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करें और नेचुरल, ग्लोइंग होंठ पाएं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
जब दोनों चीजें आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तो लिपस्टिक को इसे एक छोटे कंटेनर में डालकर फ्रिज में सेट होने दें। अगर आपके पास लिपस्टिक या फिर लिपबाम का खाली कंटेनर है तो उसमें भी आप इस लिक्विड को भरकर रख सकते हैं। रातभर से लिए इसे फ्रिज में रख दें और बस इसे रोजाना सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करें और नेचुरल, ग्लोइंग होंठ पाएं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।