Foundation Buying Guide: आज के समय में मेकअप सिर्फ महिलाओं की जिंदगी तक सीमित नहीं रह गया है। पुरुष भी मेकअप करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। मेकअप करना एक कला है, जिसे अगर सही तरह से और सही प्रोडक्ट के साथ न किया जाए तो आपका चेहरा सबसे अजीब दिख सकता है।
{"_id":"6916b7e481bba5003702a836","slug":"how-to-select-perfect-shade-of-foundation-for-skin-in-hindi-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Foundation Buying Guide: यहां है सही फाउंडेशन खरीदने की पूरी गाइड, ताकि आपका मेकअप दिखे परफेक्ट","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Foundation Buying Guide: यहां है सही फाउंडेशन खरीदने की पूरी गाइड, ताकि आपका मेकअप दिखे परफेक्ट
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:09 PM IST
सार
Foundation Buying Guide: अगर आप सही फाउंडेशन चेहरे पर अप्लाई नहीं करेंगी, तो हो सकता है कि आपका लुक अजीब दिखे। ऐसे में सही फाउंडेशन का चयन कैसे करना है, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
यहां है सही फाउंडेशन खरीदने की पूरी गाइड
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
स्किन टोन पहचानें
- फोटो : Adobe stock
1. स्किन टोन पहचानें
अगर आप फाउंडेशन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपना सही स्किन टोन पहचानें। आप चाहें तो इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह ले सकती हैं। यदि आप किसी विशेषज्ञ की सहायता लेंगे तो वो आपको सही स्किन टोन बताएंगे। अगर आप गलत स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएंगे तो लुक खराब दिखना लाजमी है।
अगर आप फाउंडेशन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपना सही स्किन टोन पहचानें। आप चाहें तो इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह ले सकती हैं। यदि आप किसी विशेषज्ञ की सहायता लेंगे तो वो आपको सही स्किन टोन बताएंगे। अगर आप गलत स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएंगे तो लुक खराब दिखना लाजमी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर टोन के बारे में भी जानकारी होना जरूरी
- फोटो : Adobe stock
2. अंडर टोन के बारे में भी जानकारी होना जरूरी
फाउंडेशन खरीदते समय उसकी डिटेल अवश्य पढ़ें। उसपर लिखा होता है कि वो कैसी अंडरटोन के लिए परफेक्ट है। अंडरटोन वो हल्की सी झलक होती है जो आपकी स्किन के नीचे दिखाई देती है। जैसे कि वार्म अंडरटोन तब होती है, जब आपकी नसें हरी दिखती हैं। कूल अंडरटोन की बात करें तो ऐसे लोगों की नसें नीली या पर्पल दिखती हैं। तो अपनी अंडरटोन के हिसाब से ही फाउंडेशन का चयन करें।
फाउंडेशन खरीदते समय उसकी डिटेल अवश्य पढ़ें। उसपर लिखा होता है कि वो कैसी अंडरटोन के लिए परफेक्ट है। अंडरटोन वो हल्की सी झलक होती है जो आपकी स्किन के नीचे दिखाई देती है। जैसे कि वार्म अंडरटोन तब होती है, जब आपकी नसें हरी दिखती हैं। कूल अंडरटोन की बात करें तो ऐसे लोगों की नसें नीली या पर्पल दिखती हैं। तो अपनी अंडरटोन के हिसाब से ही फाउंडेशन का चयन करें।
स्किन टाइप का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
3. स्किन टाइप का ध्यान रखें
स्किन टोन पहचानने के बाद अपना स्किन टाइप पहचानना जरूरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर स्किन टाइप के लिए अलग फॉर्मुला का फाउंडेशन आता है। जैसे कि ड्राई स्किन के लिए क्रीमी, ऑयली स्किन के लिए मैट या मिस्ट फाउंडेशन बेहतर माना जाता है। अगर आप ऑयली स्किन पर क्रीमी फाउंडेशन और ड्राई स्किन पर मैट फाउंडेशन इस्तेमाल करेंगे तो मेकअप ज्यादा टिकेगा नहीं।
स्किन टोन पहचानने के बाद अपना स्किन टाइप पहचानना जरूरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर स्किन टाइप के लिए अलग फॉर्मुला का फाउंडेशन आता है। जैसे कि ड्राई स्किन के लिए क्रीमी, ऑयली स्किन के लिए मैट या मिस्ट फाउंडेशन बेहतर माना जाता है। अगर आप ऑयली स्किन पर क्रीमी फाउंडेशन और ड्राई स्किन पर मैट फाउंडेशन इस्तेमाल करेंगे तो मेकअप ज्यादा टिकेगा नहीं।
विज्ञापन
मौसम का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
4. मौसम का ध्यान रखें
गर्मी के मौसम में स्किन थोड़ा टैन हो ही जाती है, इसलिए हो सकता है कि हमेशा वाला फाउंडेशन आपको सूट न करें। इसलिए जब भी फाउंडेशन खरीदने जाएं तो मौसम का ध्यान रखते हुए इसे खरीदें और एक बार स्टोर पर ही चेक कर लें। ताकि आपका मेकअप सही से सेट हो।
गर्मी के मौसम में स्किन थोड़ा टैन हो ही जाती है, इसलिए हो सकता है कि हमेशा वाला फाउंडेशन आपको सूट न करें। इसलिए जब भी फाउंडेशन खरीदने जाएं तो मौसम का ध्यान रखते हुए इसे खरीदें और एक बार स्टोर पर ही चेक कर लें। ताकि आपका मेकअप सही से सेट हो।