सब्सक्राइब करें

Makeup Guide For Groom: दूल्हे के लिए मेकअप कितना जरूरी ? फायदे के साथ यहां जानें इसका सही तरीका

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 14 Nov 2025 03:34 PM IST
सार

Makeup Guide For Groom: दुल्हन का मेकअप कैसा होना चाहिए, इस बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को ये नहीं पता होता है कि दूल्हे को भी मेकअप की जरूरत होती है। यहां हम इसी बारे में आपसे बात करेंगे। 

विज्ञापन
perfect makeup guide for groom in wedding season kya dulhe ko makeup karna chahiye
दूल्हे के लिए मेकअप कितना जरूरी ? - फोटो : instagram

Makeup Guide For Groom: एक समय था, जब सिर्फ दुल्हनें अपनी शादी मे मेकअप कराती थीं। पर, बदलते समय में अब दूल्हे भी मेकअप करना पसंद करते थे। मेकअप करने से न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि साथ ही में इससे लुक भी एकदम से बदल जाता है। खासकर फोटोग्राफी और वीडियो शूट के समय मेकअप दूल्हे के लुक को निखारता है, चेहरे की कमियों को एकदम से कम करता है। 



तो अगर आपकी या आपके घर में भी किसी लड़के की शादी है, तो ये लेख आपके काम का होने वाला है। यहां हम बताएंगे आपको दूल्हे के मेकअप का सही तरीका और उसकी जरूरत के बारे में। ताकि आपको समझ आ जाए कि कैसे सही मेकअप और स्किन केयर के साथ दूल्हा अपनी शादी के दिन पूरी तरह से आकर्षक और आत्मविश्वासी नजर आता है।

Trending Videos
perfect makeup guide for groom in wedding season kya dulhe ko makeup karna chahiye
त्वचा की तैयारी - फोटो : Adobe stock
1. त्वचा की तैयारी

दूल्हन की तरह दूल्हे को भी अपनी स्किन को मेकअप से पहले तैयार करने की जरूरत है। इसके लिए हल्का फेस वॉश इस्तेमाल करके अपने चेहरे तो अच्छी तरह से साफ कर लें। आप चाहें तो क्लींजर की मदद से चेहरे की डीप क्लीनिंग भी कर सकते हैं। इसके बाद अब मॉइस्चराइजर लगाने से मेकअप बेहतर बैठता है। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें, इससे सर्दी के मौसम में चेहरा ठीक दिखता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
perfect makeup guide for groom in wedding season kya dulhe ko makeup karna chahiye
अब लगाएं ये दो चीजें - फोटो : Adobe stock
2. अब लगाएं ये दो चीजें

त्वचा की रंगत को एक बराबर करने के लिए और दाग-धब्बों को छिपाने के लिए फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। तो अपने शेड का फाउंडेशन खरीदकर उसे चेहरे पर हल्का सा अप्लाई करें। अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल हैं तो कंसीलर का इस्तेमाल अवश्य करें। 

 
perfect makeup guide for groom in wedding season kya dulhe ko makeup karna chahiye
हल्का आईमेकअप भी जरूरी - फोटो : Adobe stock
3. हल्का आईमेकअप भी जरूरी

ज्यादातर लड़कों के आंखों के आस-पास की स्किन डबल टोन में होती है। ऐसे में हल्का आईमेकअप आपके काफी काम का है। आईब्रो को पैंसिल की मदद से सेट करें और हल्का सा आई मेकअप करें। आजकल तो लड़कों के इस्तेमाल के लिए ट्रांसपैरेंट मस्कारा भी मिलता है, जो काफी काम का है, और उससे आपकी पलकें घनी दिखती हैं। 

 
विज्ञापन
perfect makeup guide for groom in wedding season kya dulhe ko makeup karna chahiye
लिप केयर है जरूरी - फोटो : Adobe stock
4. लिप केयर है जरूरी

दूल्हों के मेकअप के लिए सबसे जरूरी है होंठों की देखभाल। अगर आपके होंठ रूखे-सूखे दिखेंगे, तो फोटो में भी आपका लुक अजीब ही दिखेगा। इसलिए होंठों पर लिप बाम अवश्य लगाएं। इसे अपनी जेब में ही रख लें, ताकि आपके होंठ बिल्कुल सूखे न दिखें। चाहें तो लड़कों के लिए नेचुरल लिप बाम आता है, उसे खरीद लें। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed