गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा समस्या पसीने से होती है। पसीने की वजह से चेहरे पर धूल मिट्टी और गंदगी चिपक जाती है। वहीं धूप की वजह से टैनिंग हो जाती है। जिससे चेहरा डल पड़ जाता है। वहीं स्किन भी ड्राई हो जाती है। अगर आप गर्मियों में भी चेहरे पर निखार और टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मसूर की दाल से बने फेस पैक को लगाएं। ये चेहरे की टैनिंग को दूर कर ना केवल साफ करेंगा। बल्कि इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को भी कई सारे फायदे मिलते हैं। तो चलिए जाने कैसे करें मसूर की दाल का इस्तेमाल।
दाल और दूध को मिलाकर बनाएं फेस पैक
मसूरी की दाल को चेहरे पर लगाने से रंगत में निखार आता है। इसलिए मसूर की दाल को कच्चे दूध में भिगोकर रख दें। फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इस कच्चे दूध और मसूर की दाल के फेस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब ये सूखने लगे तो हल्के हाथों से रगड़कर छुडाएं। और पानी से धो लें। कुछ ही हफ्तों के इस्तेमाल के बाद रंगत में निखार समझ में आने लगेगा।
धूप की टैनिंग को करे दूर
धूप में जाने की वजह से टैनिंग हो गई है तो मसूर की दाल के एक चम्मच पाउडर को लेकर अंडे के सफेद भाग में मिलाकर पेस्ट बना लें। साथ मं इसमे नींबू का रस मिलाएं। इस पैक को बनाकर चेहरे पर लगाकर छोड़ दं। जब सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। टैनिंग खत्म हो जाएगी।
अगर आप रोजाना पार्लर का चक्कर लगाना नहीं चाहती हैं। तो मसूर की दाल से बने फेस पैक से चेहरे को आसानी से चमका सकती है। बस जरूरत है तो सप्ताह में दो से तीन बार इ्स्तेमाल करने की।
नेचुरल स्क्रब
मसूर की दाल के पिसे हुए पाउडर को इस्तेमाल के लिए रख सकते हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए बस एक चम्मच मसूर की दाल के पाउडर को शहद में मिलाएं। साथ में थोड़ी सी हल्दी भी मिला लें। अब इसे मिलाकर नेचुरल स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन आासानी से निकल जाएंगे और चेहरे नेचुरली चमकता हुआ दिखेगा।