हिना खान किसी फैशनिस्टा से कम नहीं। उनके हर लुक से ग्लैमरस और स्टाइल साफ झलकता है। फिर वो चाहे कुर्ते में उनका एथिनिक लुक हो या फिर ग्लैमरस वेस्टर्न वियर। फैंस उनके हर लुक की तारीफ करते दिखती हैं। वहीं हिना खान भी बैक टू बैक इंस्टाग्राम पर अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। जब वो अपने बेयर बैक लुक में तस्वीरें साझा करते दिखीं।
दरअसल, हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो पर्पल कलर के को-आर्ड सेट में रेडी हैं। जिसमे लाइनिंग वाली डिजाइन के स्ट्रेट कट पैंट के साथ क्रॉप टॉप शामिल है। वहीं इस पैंट के पॉकेट पर फ्रिल डिजाइन बनी है। तो वहीं टॉप के नेकलाइन और स्लीव लाइन पर भी फ्रिल की डिटेलिंग दिख रही है। वहीं इस पैंट के संग मैचिंग के क्रॉप टॉप की हॉल्टर नेक डिजाइन इसे गॉर्जियस बना रही है।
वहीं इस पूरे मोनोक्रोम लुक का सारा लाइमलाइट बैक की डिजाइन ने लूट लिया है। दरअसल, इस क्रॉप टॉप की बैकलेस डिजाइन पर क्रिसक्रॉस रफल डिटेलिंग बनी है। जो इसे बोल्ड और हॉट दोनों ही बना रही है। हिना ने अपने इस मोनोक्रोम लुक को गोल्डन हूप्स ईयररिंग के साथ मैच किया है। जबकि बालों में स्लीक पोनीटेल और मिनिमम मेकअप काफी खूबसूरत लुक दे रहा है।
बता दें कि हिना खान अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर ही लेती हैं। क्रॉप टॉप और प्रिंटेड एस्मेट्रिक डिजाइन की स्कर्ट के साथ हिना का लुक भी फैंस को खासा पसंद आया था।
हिना खान छोटे पर्दे से निकल कर फिल्मों का रुख कर चुकी हैं। वहीं कांस फिल्म फेस्टिवल में भी उनका जलवा देखने को मिला था। दूसरी बार कांस के रेड कार्पेट पर पहुंची हिना खान अपने फिल्म के पोस्टर लांच में शामिल हुई थीं। जहां रेड कार्पेट से लेकर मीडिया इंटरव्यू में उनके लुक की तारीफ हुई थी।