ग्रहों के राजकुमार बुध बुधवार को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। बुध शुक्र की राशि वृषभ से निकलकर स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। बुध के मिथुन में आने से जनमानस के लिए खुशहाल वातावरण का निर्माण होगा। ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, बुध बुद्धि, वित्त, त्वचा आदि के कारक हैं ऐसे में इन सभी का लाभ लोगों को मिलेगा।
मेषः पराक्रम बढ़ेगा, भाई और मित्रों का साथ मिलेगा, रोजी-रोजगार में तरक्की, नया व्यवसाय शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम की स्थिति अच्छी होगी।
वृषभः धनागमन होगा, रोजी-रोजगार में तरक्की होगी, कुटुंबो में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य अच्छा बेहतर होगा, प्रेम की स्थिति अच्छी होगी, वाणी में सुधार आएगा।
मिथुनः स्वास्थ्य में सुधार होगा, रोजी-रोजगार में तरक्की, परेशानियां दूर होंगी, सकारात्मक उर्जा का संचार होगा, प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी होगी।
कर्कः खर्च से परेशानी आएगी, त्वचा और नसों से संबंधित समस्या बढ़ सकती है, प्रेम और व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी, नया कार्य मत शुरू करें।