उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार की सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे शहर के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है। वहीं सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहनों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को पूरे दिन मौसम काफी सुहाना रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तकरीबन दो डिग्री ही अंतर रहा। दिन में रात की ठंडक जैसा एहसास हुआ। दरअसल राजस्थान के अलवर और बीकानेर के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बना। जिसके बाद विभिन्न राज्यों से होते हुए टर्फ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से होकर पूर्वांचल होते हुए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए असम जा रही है। इसका पूर्वी सिरा हिमालय के तराई क्षेत्रों तक फैला हुआ है। इसकी वजह से अगले दो-तीन तक पूर्वांचल के ऊपर बादल छाए रहने की संभावना है। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...