गोरखपुर शहर के तारामंडल निवासी शुभम पांडेय एक अनूठा ‘सफाई अभियान’ चला रहे हैं। वह ट्रेनों के शौचालयों में गंदी बातों के साथ लिखे मोबाइल नंबर को साफ करते हैं। इसी तरह किसी दीवार पर लिखी गंदी बातों को भी मिटा देते हैं। अभी तक उन्होंने दस से अधिक ट्रेनों के शौचालयों की सफाई की है। इस कार्य में वह अपने दोस्तों से भी सहयोग ले रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुहिम चला रखी है। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...
सफर के दौरान ट्रेनों के शौचालयों में आपने देखा होगा कि मोबाइल नंबर के साथ किसी लड़की का नाम लिखा होता है। साथ में गंदी बातें भी लिखी रहती हैं। कई बार इन नंबरों पर शरारती तत्व कॉल करते हैं, जिससे लड़की को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमकॉम की पढ़ाई कर रहे शुभम न केवल गंदी बातों को मिटाते हैं, बल्कि लिखे गए नंबर पर फोन करके लड़की को आगाह भी करते हैं।
बातचीत में शुभम ने बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद सितंबर में वह गोरखधाम स्पेशल से दिल्ली जा रहे थे। शौचालय गए तो वहां एक लड़की का नाम और मोबाइल नंबर लिखा देखा। साथ में कई गंदी बातें भी लिखी थीं। शौचालय में लिखा गया नाम शुभम की मां का भी है। शौचालय से निकलकर अपनी सीट पर आने के बाद यह बात उन्हें बेचैन करने लगी।
कुछ देर बाद शौचालय गए और नंबर व नाम को मिटा दिया। लड़की के मोबाइल पर फोन करके पूरी बात बताई। उससे कहा कि यदि अनजान कॉल आए तो सावधान रहें। दूसरी ओर से लड़की रो रही थी। धन्यवाद कहा और बताया कि पिछले कुछ दिनों से अनजान लोग फोन करके गंदी बातें कह रहे थे। मैं समझ नहीं पा रही थी कि इन्हें नंबर कहां से मिला। शुभम ने बताया कि इसी दिन से मैंने ‘सफाई अभियान’ शुरू करने का संकल्प ले लिया।
10 ट्रेनों में कर चुके हैं ‘सफाई’
शुभम ने बताया कि अब तक वह दोस्तों के साथ गोरखधाम स्पेशल, लखनऊ इंटरसिटी, कोचीन स्पेशल सहित 10 ट्रेनों में ‘सफाई अभियान’ चला चुके हैं।
दीवारों से भी मिटा रहे गंदी बातें
शुभम का कहना है कि कई बार गंदी मानसिकता के लोग दीवारों पर भी आपत्तिजनक बातें लिख देते हैं। तारामंडल, नौका विहार पर भी इसी तरह के कमेंट और मोबाइल नंबर लिखा देखने पर उसे भी मिटाया।
सोशल मीडिया पर की मुहिम से जुड़ने की अपील
शुभम की इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी मुहिम का हिस्सा बनें। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को माध्यम बनाया है। उन्होंने फेसबुक पेज
ddugu world wide पर मदद मांगी है। इस पेज पर 28 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हैं।