कभी अपराध जगत में धमक रखने वाले बदमाश इन दिनों भगवान के शरण में नजर आ रहे हैं। पुलिस नया डोजियर तैयार करने को घर पर दस्तक दे रही है तो उसे कुछ ऐसे ही जवाब मिल रहे हैं। घर वाले अपराध से दूरी बना लेने की जानकारी देने के बाद ही यह बता रहे हैं कि इस वक्त वह महाकाल में है तो कोई काशी विश्वनाथ का नाम ले रहे हैं। हालांकि, एसएसपी का आदेश होने की वजह से पुलिस सख्ती से इस काम को कर रही है साथ ही 15 साल से अपराध में रहने वाली लिस्ट के 9981 बदमाशों में से 1200 का सत्यापन पूरा कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी के आदेश पर 15 साल में लूट, हत्या, नकबजनी जैसे बड़े मामलों में जेल जा चुके बदमाशों की सूची तैयार कर उनका नए सिरे से सत्यापन किया जा रहा है। डोजियर तैयार करने के लिए पुलिस बदमाशों के घर पहुंच रही है। थाने, चौकी बुलाकर उनका फोटो खींचा जा रहा है और जमानतदार के साथ ही घरवालों का ब्योरा भी दर्ज किया जा रहा है।
अचानक पुलिस के इस तरह से सक्रिय होने पर बदमाशों की नींद उड़ गई है। सबके मन में यह डर आ गया है कि कहीं पुलिस उन्हें जेल ना भेज दे। हालांकि, पुलिस का ऐसा कोई मकसद नहीं है। वह सिर्फ बदमाशों का ब्योरा ही ले रही है, ताकि उनकी निगरानी की जा सके और अपराध करने की दशा में पकड़कर कार्रवाई हो सके। पुलिस के घर पहुंचने पर बदमाश के घरवाले धार्मिक स्थल पर होने का बहाना बनाकर खुद ही फोटो उपलब्ध कराने की गुजारिश कर रहे हैं। पुलिस आने का इंतजार कर रही है तो घरवाले इधर उधर पैरवी में परेशान हैं।
सर्वाधिक 1080 बदमाश खोराबार इलाके में
बदमाशों की जो सूची तैयार की गई है उसमें जिले के 28 थानों में सर्वाधिक बदमाश खोराबार थाने में ही है। कैंट में 425, कोतवाली में 350, राजघाट में 349, तिवारीपुर में 446, रामगढ़ताल में 122, गोरखनाथ में 481, शाहपुर में 615, कैंपियरगंज में 190, पीपीगंज में 189, सहजनवां में 444, चिलुआताल में 649, गीडा में 122, बांसगांव में 349, गगहा में 458, बेलीपार में 287, खजनी में 302, सिकरीगंज में 235, हरपुर बुदहट में 88, गोला में 333, बेलघाट में 219, उरूवा में 209, बड़हलगंज में 399, चौरीचौरा में 453, गुलरिहा में 437, पिपराइच में 321, झंगहा में 430 बदमाश चिन्हित किए गए हैं। इस सूची में जनवरी 2006 से मार्च 2021 तक के बदमाशों को शामिल किया गया है।
केस एक
राजघाट इलाके के चोरी के आरोपी संजय के घर पर पुलिस पहुंची थी। सिपाही के जाने पर घरवालों ने बताया कि वह महाकाल गया है और इस समय गैस मरम्मत की दुकान चला रहा है। वह सुधर गया है। पुलिस ने उसके आने पर थाने पर बुलाया है। हालांकि, पांच दिन बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस ने डोजियर तैयार कर लिया।
केस दो
बेलघाट इलाके के पिंटू सिंह के घर पुलिस पहुंची तो घरवालों ने काशी में होने की जानकारी दी। यहां तक बता दिया कि वह वहीं पर काम भी कर रहा है। पुलिस ने उनको थाने में हाजिर होने के लिए समय दिया है और घरवालों ने अपना ब्योरा भराकर उसके जल्द बुलाने का वादा किया है।
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पुलिस बदमाशों का नया डोजियर तैयार कर रही है। थानेदार और चौकी इंचार्ज इस काम को कर रहे हैं। बदमाश वर्तमान में कहां हैं और क्या कर रहे हैं इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है।