मौसम के इस बदले हुए मिजाज में सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंड कम हुई है लेकिन लापरवाही सेहत के लिहाज से भारी पड़ सकती है। खासकर मधुमेह, हृदय और रक्तचाप के मरीज ज्यादा सतर्क रहें।
क्योंकि सुबह, दोपहर और शाम के तापमान में काफी ज्यादा अंतर हो गया है। फिलहाल इस पूरे महीने मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
सोमवार को सुबह में कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा है। हालांकि शहर की घनी आबादी के बीच कोहरा कुछ नजर आया। सुबह का तापमान 11 डिग्री के आसपास रहा। दिन चढ़ने के साथ साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होती गई और तापमान फिर से 26 डिग्री के ऊपर चला गया।
गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय का कहना है कि मंगलवार को सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा। न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री के आसपास बना रहेगा। वसंत पंचमी के बाद दिन का तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है। फरवरी के अंत तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा कि अमेरिका में फरवरी के महीने को हर्ड मंथ कहते हैं। वजह यह है कि इस महीने सुबह, दोपहर, शाम और रात के तापमान में काफी अंतर होता है। सुबह और शाम के वक्त इतनी ठंड तो जरूर होती है कि ऊनी कपड़े न पहनें तो तबीयत खराब हो सकती है। हर्ट, शुगर और ब्लडप्रेशर के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।