विज्ञापन

Gorakhpur Rain: झमाझम बरसा पानी, गोरखपुर वासियों की बढ़ी परेशानी

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 07 Oct 2022 03:55 PM IST
Waterlogging in many areas of Gorakhpur city
1 of 5
गोरखपुर शहर में झमाझम बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश खत्म होने के कई घंटे बाद भी निचले इलाकों में जलभराव बना रहा। हालांकि इस दौरान नगर निगम की ओर से इन इलाकों में लगाए गए पंप सेटों को चलाकर राहत पहुंचाने की कोशिश होती रही, लेकिन काफी देर तक पानी भरे रहने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। लोगों का कहना था कि नालों की सफाई बेहतर हुई होती तो ऐसी स्थिति नहीं होती।



 बुधवार सुबह से बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से रुस्तमपुर के बुद्धविहार, आजादनगर पूर्वी, महुई सुघरपुर वार्ड के साकेनगर, शिवपुरी, पादरी बाजार इलाके के इस्टर्नपुर, राप्तीनगर के गणेशपुरम, दाउदपुर वार्ड में नगर विधायक निवास के सामने, दिग्विजय नगर, सिविल लाइंस, मियां बाजार, पुराना गोरखपुर, बक्शीपुर में जलभराव हो गया।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती मंडल में बारिश से जलभराव, दो की मौत
Waterlogging in many areas of Gorakhpur city
2 of 5
विज्ञापन
इसके अलावा हुमायूंपुर, दरियाचक इमामबाड़े और खिदमत जंक्शन, नकहा नंबर एक में समय माता मंदिर, प्रियगुप्त कन्या इंटर कॉलेज रोड आदि पर भी जलभराव हो गया। क्षेत्र निवासी आरपी भट्ट, अजीमुल्ला खान, अफजल हुसैन, रवि शंकर पांडेय, राहुल गुप्ता ने बताया कि इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है। बारिश बंद होने के बाद कई दिनों तक पानी भरा रहता है।
 
सीवर लाइन डालने के बाद धंसी सड़क
सीवर लाइन डालने के बाद दरियाचक इमामबाड़ा और खिदमत जंक्शन के बीच बारिश के बाद कई स्थानों पर सड़क धंस गई। जिसकी वजह से कई गाड़ियों के चक्के इन गड्ढों में धंस गए। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
 
विज्ञापन
Waterlogging in many areas of Gorakhpur city
3 of 5
नगर आयुक्त अविनाश सिंह  ने कहा कि बारिश के कारण विभिन्न स्थलों पर जलभराव को देखते हुए आवश्यकता अनुसार पंपों को चलवा कर पानी निकलवाया गया। वहीं, बरसात के कारण सभी नालों में इकट्ठा कूड़े को साफ कराकर पानी के बहाव को सही कराया गया।

दोपहर बाद निकला जीडीए कॉलोनियों से पानी
गोरखपुर जिले में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश की वजह से तारामंडल क्षेत्र में स्थित जीडीए कॉलोनियों में भी जलभराव हो गया। जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर पानी निकालने के लिए बृहस्पतिवार सुबह ही रामगढ़ताल, फरसहिया तालाब, बुद्ध विहार पार्ट सी समेत तारामंडल क्षेत्र में करीब आठ पंप लगाए गए।

लगातार पंप चलने की वजह से दोपहर बाद ज्यादातर कॉलोनियों से पानी निकल गया। शुक्रवार से इन कॉलोनियों में सफाई और दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। उधर देवरिया बाईपास रोड स्थित नगर निगम क्षेत्र में आने वाली बुद्ध नगर, आजाद नगर पूर्वी, सिद्धार्थनगर आदि कॉलोनियों में बृहस्पतिवार देर शाम तक करीब एक फीट पानी लगा रहा। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पंप चल रहे हैं। इन मोहल्लों का पानी भी जल्द ही निकल जाने की उम्मीद है।
Waterlogging in many areas of Gorakhpur city
4 of 5
विज्ञापन
24 घंटे में जिले में हुई करीब 178 मिलीमीटर बारिश
बुधवार सुबह से लेकर बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे तक गोरखपुर जिले में 178 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद भी बारिश होती रही। करीब 11:30 बजे के बाद बादलों ने बरसना बंद किया। इस दौरान करीब 12 मिलीमीटर बारिश हुई। यानी बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार तक जिले में करीब 190 मिलीमीटर बारिश हुई। इस बारिश से मानसून के दौरान बारिश की कमी का कोटा कुछ हद तक पूरा हुआ। ब्यूरो
 
देवरिया में 29 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश
मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि पूर्वी उत्तरप्रदेश के 42 जिलों में से सबसे अधिक वर्षा चित्रकूट जिले में रिकार्ड की गई। चित्रकूट में 59 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। उसके बाद देवरिया जिले में 29 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। संत रविदासनगर, प्रतापगढ़, लखनऊ तथा खीरी, बलरामपुर, बाराबंकी में औसत के लगभग बराबर बारिश हुई। बाकी अन्य जिलों में कम बारिश हुई।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Waterlogging in many areas of Gorakhpur city
5 of 5
विज्ञापन
रात की तरह दिन में भी महसूस हुई सिहरन
गोरखपुर। लगातार दो दिन बारिश के बाद तापमान में भी काफी गिरावट आ गई। अधिकतम तापमान लुढ़ककर 24.5 डिग्री हो गया। दिन के तापमान में सामान्य से करीब नौ डिग्री कम होने की वजह से थोड़ी सिहरन महसूस होने लगी। वहीं रात का तापमान 22.9 डिग्री दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान दो डिग्री से भी कम का अंतर रहा।
 
जिला वास्तविक बारिश (मिमी) औसत बारिश (मिमी) कमी/ज्यादा %
गोरखपुर 887.6 1252.1 -28
देवरिया 1000.0  781.4  +28
महराजगंज 634.7 987.1 -36
कुशीनगर  275.4 750.7 -63
बस्ती 507.0 827.9  -39
संतकबीरनगर 498.1 1008.7  -51
सिद्धार्थनगर 604.8 1037.9   -42


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें