उत्तर प्रदेश के गोरखपुर- बस्ती मंडल में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सोमवार की सुबह से ही झमाझम बारिस शुरू हो गई। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं बाहर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी।
बता दें कि मानसून इस बार गोरखपुर-बस्ती मंडल को जी भर भिगो रहा है। बस्ती जिले में जून महिने में अब तक सामान्य से करीब 327 मिलीमीटर ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कुशीनगर को छोड़कर दोनों मंडलों के अन्य जिलों का भी यही हाल है। मौसम विशेषज्ञ आने वाले दिनों में भी बेहतर बारिश की संभावना जता रहे हैं। गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने कहा कि इस बार मानसून ने पहले महीने से ही बेहतर गति पकड़ी है।
मंडल में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। जिससे किसान काफी खुश हैं। समय से बारिश होने के कारण किसानो ने रोपाई ठीक से की। किसानों को उम्मीद है कि अच्छी बारिश समय समय पर होती रही तो पैदावार अच्छी होगी। महराजगंज में जून माह में चौदह साल बाद सर्वाधिक बारिश हुई है।
मौसम विभाग में दर्ज आंकडो के मुताबिक 27 जून तक 249 एमएम बारिश हुई। जबकि वर्ष 2006 में 301.5 एमएम सर्वाधिक बारिश दर्ज हुई थी। इस बार खास बात यह है कि जून माह की औसत बारिश 129.6 एमएम के सापेक्ष 27 जून तक 249 एमएम बारिश हो चुकी है।
बारिश से जिले में तमाम स्थानों पर जलभराव
महराजगंज जिले में बीते कई दिनो से रूक रूक कर बारिश हो रही है। कभी रात में बारिश तो कभी दिन में बारिश हो रही है। शनिवार की रात नौतनवां क्षेत्र में ज्यादा बारिश हुई। शहर में फरेंदा रोड के किनारे कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है। वहीं जिले के निचलौल, सिंदुरिया, मिठौरा, जगदौर, चौक, लेहडा बाजार, घुघली, पनियरा समेत अन्य क्षेत्रो में क्षतिग्रस्त सड़कों पर पानी रुकने से लोगों को समस्या हो रही है। मौसम विशेष कैलाश पांडेय ने बताया कि नौतनवां में 105 एमएम, निचलौल में 61.6 एमएम, महराजगंज में 36 एमएम बारिश हुई है।