गुटखा खाना और बीयर पीना एक युवक को महंगा पड़ गया। शादी के पांच माह बाद ही पति की इन लतों से परेशान होकर पत्नी छोड़कर चली गई। घर छोड़ने से पहले पत्नी ने पति को मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि वह बीयर पीने और गुटखा खाने वाले इंसान के साथ नहीं रह सकती। मेरे लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। पति ने मैसेज देखा तो आनन-फानन में घर पहुंचा, लेकिन पत्नी नहीं मिली। इसके बाद पति ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी है। अयोध्या के फैजाबाद निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह पानीपत में विकास नगर में किराए के मकान में रहता है और जीटी रोड स्थित पैनफूड फैक्टरी में काम करता है।
नवंबर 2020 में फैजाबाद निवासी प्रीति से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी प्रीति को लेकर पानीपत आ गया था। 17 अप्रैल की सुबह वह अपने काम पर चला गया था। उसकी पत्नी का मैसेज आया था। काम में व्यस्त होने की वजह से उसने पत्नी की ओर से शाम 5:47 बजे भेजा हुआ मैसेज शाम सात बजे पढ़ा।
उसमें पत्नी ने लिखा कि मैं बीयर पीने वाले और गुटखा खाने वाले इंसान के साथ नहीं रह सकती, इसलिए मेरे लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। उसने मैसेज पढ़ते ही पत्नी को फोन लगाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद उसने पड़ोसी को फोन कर पत्नी को देखकर आने की बात कही। पड़ोसी कमरे पर गया, लेकिन पत्नी नहीं मिली।
इसके बाद वह अपने घर लौटा और उसने अपनी पत्नी को तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। मनोज ने बताया कि पत्नी एमए पास है, उसने सामान चेक किया तो पता चला कि वह अपने पढ़ाई से संबंधित सभी दस्तावेज अपने साथ ले गई है।
मनोज की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा। - सुनील कुमार, सेक्टर 29 थाना प्रभारी