Jokes, Chutkule In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
{"_id":"69140c805d606d298c0dc11c","slug":"funny-chutkule-in-hindi-girlfriend-boyfriend-comedy-jokes-jija-sali-new-chutkule-whatsapp-new-jokes-2025-11-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Today Funny Jokes: गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठा लड़का, पढ़िए धमाकेदार जोक्स","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Today Funny Jokes: गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठा लड़का, पढ़िए धमाकेदार जोक्स
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:57 AM IST
सार
Comedy Jokes: सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद होता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना बहुत जरूरी है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार साबित होते हैं।
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
Funny Jokes
- फोटो : freepik
पत्नी अपने पति के साथ चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई
पत्नी- डॉक्टर साहब मेरे पति को भी अंदर बुला लीजिए
डॉक्टर- घबराओ नहीं मैं एक शरीफ आदमी हूं
पत्नी- आप समझे नहीं, बाहर आपकी नर्स अकेली है.....
राजू- डॉक्टर साहब, मैं बहुत खुश रहता हूं,
नींद भी अच्छे से आती है, जिंदगी में अमन ही अमन है
हर काम में दिल भी लगता है,
कोई परेशानी नहीं है, ऐसा क्यूं?
डॉक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं,
आपकी जिंदगी में विटामिन she की कमी है......
पत्नी- डॉक्टर साहब मेरे पति को भी अंदर बुला लीजिए
डॉक्टर- घबराओ नहीं मैं एक शरीफ आदमी हूं
पत्नी- आप समझे नहीं, बाहर आपकी नर्स अकेली है.....
राजू- डॉक्टर साहब, मैं बहुत खुश रहता हूं,
नींद भी अच्छे से आती है, जिंदगी में अमन ही अमन है
हर काम में दिल भी लगता है,
कोई परेशानी नहीं है, ऐसा क्यूं?
डॉक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं,
आपकी जिंदगी में विटामिन she की कमी है......
विज्ञापन
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा-
गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- मैडम घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है,
और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है....
गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- मैडम घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है,
और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है....
Funny Jokes: पति-पत्नी ने मिलकर पकड़ा चोर, फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे बेहाल
मजेदार जोक्स
- फोटो : Freepik
एक महिला साधु के पास गई और बोली-
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
एक महिला पंडित के पास गयी और बोली- मेरे दो प्रेमी हैं,
उनमे से मेरी शादी किससे होगी? कौन होगा वो किस्मत वाला?
पंडित- पहले वाले से तेरी शादी होगी और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा.....
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......
एक महिला पंडित के पास गयी और बोली- मेरे दो प्रेमी हैं,
उनमे से मेरी शादी किससे होगी? कौन होगा वो किस्मत वाला?
पंडित- पहले वाले से तेरी शादी होगी और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा.....
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
भगवान ने एक बूढ़े व्यक्ति से पूछा- अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी
मैं तुम्हे दो बीमारी में से एक चुनने का मौका देता हूं
या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ पैर कांपेंगे
बूढ़ा व्यक्ति- भगवान आप मुझे हाथ पैर कांपने की बीमारी देना
क्योंकि गिलास में से एकाध पेंग छलक जाए तो कोई बात नहीं पर
बोतल रखी कहां है, ये ही भूल जाऊं तो भारी मुश्किल हो जाएगी......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी
मैं तुम्हे दो बीमारी में से एक चुनने का मौका देता हूं
या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ पैर कांपेंगे
बूढ़ा व्यक्ति- भगवान आप मुझे हाथ पैर कांपने की बीमारी देना
क्योंकि गिलास में से एकाध पेंग छलक जाए तो कोई बात नहीं पर
बोतल रखी कहां है, ये ही भूल जाऊं तो भारी मुश्किल हो जाएगी......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)