सब्सक्राइब करें

Desi Chutkule: टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले, चिंटू ने दिया गजब का मजेदार जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 12 Nov 2025 12:40 PM IST
सार

Hindi Jokes: हंसी-मजाक करने से इंसान का मन खुश रहता है। इसके साथ ही लोगों के मन में सकारात्मक सोच आती है, जिससे किसी भी तरह के तनाव से बच रहते हैं। हंसाने में जोक्स और चुटकुलों (Jokes Chutkule in Hindi की भी बड़ी भूमिका होती है।

विज्ञापन
Funny Hindi Jokes Teacher Student Chutkule In Hindi Jija Sali New Jokes Pappu Funny Jokes
टीचर-स्टूडेंट फनी जोक्स - फोटो : freepik

Comedy Funny Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे.....



टीचर- बीरबल कौन था?
चिंटू- पता नहीं सर
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले
चिंटू- सर प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं?
टीचर- मुझे क्या पता?
चिंटू- बेटी पर ध्यान दो तो पता चले.....



टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
पप्पू- जी मैम
टीचर- खड़े हो और बताओ, लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- जी लड़की बिगड़ी हुई है, सभी से सेंटिग करना चाहती है.....
Trending Videos
Funny Hindi Jokes Teacher Student Chutkule In Hindi Jija Sali New Jokes Pappu Funny Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पत्नी- सुनो जी, आपको नहीं लगता
भगवान ने मुझे फुर्सत में बनाया होगा
पति- फालतू के काम फुर्सत में ही होते हैं
उसके बाद पति की हुई जमकर कुटाई.....
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Hindi Jokes Teacher Student Chutkule In Hindi Jija Sali New Jokes Pappu Funny Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik
सोनू- डॉक्टर साहब मुझे बहुत कमजोरी महसूस होती है
डॉक्टर- छिलके सहित फल खाया करो
एक घंटे बाद 
सोनू- डॉक्टर साहब, मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर- क्या खाया था?
सोनू- छिलके सहित नारियल ......
 

आज के मजेदार जोक्स: कैसी लग रही हूं मैं आज? पति का जवाब सुनकर पत्नी की बोलती हो गई बंद

Funny Hindi Jokes Teacher Student Chutkule In Hindi Jija Sali New Jokes Pappu Funny Jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
पत्नी ने पति का मोबाइल चेक किया,
उसमें कुछ भी गलत नहीं मिला
पत्नी सिर पकड़कर बोली-
हे भगवान जिसे कोई भी घास नहीं डाल रहा है,
मैं ऐसे आदमी के साथ जीवन गुजार रही हूं......


पत्नी (पति से)- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी हाई क्वालिटी का पीना है.....
विज्ञापन
Funny Hindi Jokes Teacher Student Chutkule In Hindi Jija Sali New Jokes Pappu Funny Jokes
देवर-भाभी मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए
मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई,
तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा?
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा,
उनको टाइम से दवाई कौन देगा?
नौकरानी (शरमाते हुए)- अगर आप कहें,
तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं...


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है) 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed