समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। मंगलवार को उन्होंने एक फोटो पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की जा रही है। फोटो के साथ अपर्णा ने ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार की सबको बधाई दी है। यूजर्स ने इसे हाथों-हाथ लिया। देखते ही देखते फोटो पर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रीट्विट हो गए।
बंदर के बच्चे के साथ दिख रहीं हैं अपर्णा
वायरल फोटो में अपर्णा की गोद में एक बंदर का छोटा बच्चा बैठा हुआ है। उसे देखकर अपर्णा मुस्कुरा रहीं हैं। अपर्णा के एक हाथ में कोई धार्मिक किताब है, तो दूसरा हाथ बंदर के बच्चे के नजदीक। इस फोटो के साथ अपर्णा ने लिखा, 'आप सभी को ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार की हार्दिक शुभकामनायें।'
यूजर्स ने कमेंट में लिखा जय श्री राज
अपर्णा ने जैसे ही बंदर के बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट में जय श्री राम लिखा और अपर्णा को भी बधाई दी। डॉ. जीडी पांडेय नामक एक यूजर ने लिखा, 'बड़े मंगल को बाल हनुमान साक्षात अपर्णा जी की गोद में, इससे बड़ा आशीर्वाद और क्या हो सकता है?' विवेक नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर बहन। विक्की नैथानी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है।'
कई तस्वीरें वायरल
अपर्णा यादव की कई तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। कभी वह बच्चों संग गोशाला जाकर गोवंश को रोटियां खिलाते हुए दिखती हैं तो कभी पहाड़ और नदी के बीच योग करते हुए। अपर्णा जब अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गईं थीं, तब की फोटो भी लोगों ने खूब पसंद की थी। इसमें वह अपनी बच्ची के साथ सीएम योगी के माथे पर चंदन का तिलक लगाते हुए दिख रहीं हैं।
चुनाव से पहले भाजपा से जुड़ गईं थीं अपर्णा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भाजपा जॉइन कर ली थी। भाजपा की जीत के बाद अपर्णा के मंत्री बनाए जाने का कयास था, हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
पार्टी जॉइन करने के दौरान अपर्णा यादव ने कहा था, 'मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित थी। मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है। मुझे लगता है कि मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है। मैं अब राष्ट्र की आराधना के लिए निकली हूं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रही हूं। मैं यही कहूंगी कि अपनी क्षमता के मुताबिक जो भी कर सकूंगी, वह करूंगी। बता दें कि अपर्णा यादव लंबे समय से पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती रही हैं।'