श्रीनगर के इकबाल पार्क में मंगलवार शाम को आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारे गए मशहूर कश्मीरी पंडित हस्ती माखन लाल बिंदरू के इंदिरा नगर स्थित आवास पर सुबह से ही लोगों को तांता लगा रहा। रिश्तेदार, पड़ोसी, बिरादरी वाले, उनके चाहने वाले और राजनीतिक दलों के नेता आदि उनके घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही कहा कि एक नेक आदमी हमारे बीच नहीं रहा, उसे शैतानों ने मार डाला है। एमएल बिंदरू हर आदमी की मदद करते थे। उन्होंने बेटे डॉ सिद्धार्थ बिंदरू से कहा कि वह कश्मीर छोड़कर न जाएं और यही पर रहें।
वहीं, सैयद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि इस हत्या की जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि यह किसी कश्मीरी पंडित की नहीं बल्कि एक कश्मीरी की हत्या हुई है। बुखारी ने कहा कि यह हम सबके लिए शर्म की बात है। इस आदमी ने हम सबकी की खिदमत की थी। जो लोग यह सब कर रहे हैं वो समझ जाएं कि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
वहीं, सैयद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि इस हत्या की जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि यह किसी कश्मीरी पंडित की नहीं बल्कि एक कश्मीरी की हत्या हुई है। बुखारी ने कहा कि यह हम सबके लिए शर्म की बात है। इस आदमी ने हम सबकी की खिदमत की थी। जो लोग यह सब कर रहे हैं वो समझ जाएं कि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।