बिहार राज्य में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया के जरिए अधिकारी, असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क के 608 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं पुलिस विभाग ने बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणा की है। अगर आप भी इन तीनों विभागों में से किसी में नौकरी का अवसर तलाश रहे हैं तो अगली स्लाइड में पदों, आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षा आदि से संबंधित जानकारी को जरूर पढ़ें।
बीटीएससी भर्ती 2021 : अधिकारी और असिस्टेंट के 584 पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 584 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से मत्स्य अधिकारी के 136, मत्स्य विकास अधिकारी के 212 और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के 236 पद हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2021 निर्धारित की गई है।
बिहार पुलिस भर्ती 2021 : जल्द जारी होंगे परिणाम, 11880 युवाओं को मिलेगा मौका
बिहार पुलिस संगठन में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम 15 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। वहीं भर्ती परीक्षा वर्ष 2020 में आयोजित हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लिखित एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी होने के बाद अब स्क्रूटनी प्रक्रिया की जा रही है। इसके पश्चात अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस कांस्टेबल के कुल 11880 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
बीपीएससी 2021 : लोअर डिवीजन क्लर्क के 24 पदों पर होंगी भर्तिया
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 19 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 19900 रुपये से लेकर 63200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।