सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं। यूपीएससी समेत कई अन्य विभाग उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी और इसके तहत बंपर सैलरी भी ऑफर कर रहे हैं। ऐसे उम्मीदवार जो पूरी लगन के साथ सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए दिन-रात तैयारी कर रहे हैं और एक बेहतर मौके की तलाश में हैं, उनके लिए हम लेकर आए हैं हफ्ते की 5 सबसे बेहतरीन भर्तियां। तो देर किस बात की देखिए इन भर्तियों को और अपने पसंदीदा पद पर जल्द से जल्द जाकर आवेदन कर लें।
यूपीएससी ने जारी किया एनडीए एनए II का नोटिफिकेशन
अगर आप रक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए एनए II परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई, 2022 को शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 7 जून, 2022 तक का समय दिया गया है। इसके लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 400 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। एनडीए एनए II लिखित परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर, 2022 को किया जाएगा।
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा-2, 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सैन्य पाठ्यक्रमों में 339 रिक्त पदों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा में आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर सात जून तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल में निकलीं बंपर भर्तियां
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ/BSF ने ग्रुप बी के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। बीएसएफ ने आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून, 2022 निर्धारित की है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के माध्यम से होगा।
तेलंगाना पुलिस में 16032 एससीटी कांस्टेबल पदों पर भर्ती
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने 16032 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई, 2022 है। उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in के माध्यम से कर सकते हैं। इस भर्ता के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप और अंतिम लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।