सब्सक्राइब करें

Air Purifying Plants: एयर प्यूरीफायर छोड़िए! ये पौधे ही घर की हवा को शुद्ध बनाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 12 Nov 2025 01:08 PM IST
सार

Best Air Purifying Plants For Home : जानिए कौन से पौधे घर की हवा को साफ रखते हैं। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, ट्यूलसी और पीस लिली जैसे पौधों से आपका घर बनेगा ऑक्सीजन जोन।
 

विज्ञापन
Delhi Pollution 2025 Gardening Tips Best Air Purifying Plants For Home in Hindi Disprj
घर की वायु साफ करते हैं ये पौधे - फोटो : Instagram

Gardening Tips: सर्दियां आते ही वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। दिल्ली में स्थिति दमघोंटू होती जा रही है। हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही है, साथ ही फेफड़ों और स्वास्थ्य पर गहरा असर भी पड़ रहा है। इस दौर में जब प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है तो घर के अंदर की हवा भी उतनी ही खतरनाक  हो चुकी है, जितनी बाहर की। सांस से जुड़ी बीमारियां, एलर्जी और थकान जैसी समस्याएं घर की दूषित हवा से बढ़ जाती हैं।



प्रदूषित हवा से बचने के लिए लोग बाहर कम निकल रहे हैं तो जब घर से बाहर जाते हैं तो मास्क का उपयोग करते हैं। वहीं घर के अंदर की प्रदूषित वायु से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर जैसे महंगे इलेक्ट्राॅनिक प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। हालांकि हर किसी के लिए एयर प्यूरीफायर लेना आसान नहीं। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप बिना किसी महंगे एयर प्यूरीफायर के भी अपने घर की हवा को शुद्ध रख सकते हैं, बस सही पौधों का चुनाव करें। ये पौधे न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, टॉक्सिन्स और फॉर्मल्डिहाइड जैसी गैसों को भी सोख लेते हैं।

घर पर पौधे लगाने के कई लाभ हैं, जैसे इससे घर की हवा में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है। सिरदर्द, थकान और तनाव में कमी आती है। प्राकृतिक सुगंध और हरियाली से मानसिक शांति मिलती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार होता है। आइए जानते हैं कौन से पौधे घर की हवा को साफ करते हैं।

Trending Videos
Delhi Pollution 2025 Gardening Tips Best Air Purifying Plants For Home in Hindi Disprj
स्नैक प्लांट - फोटो : instagram

घर की हवा शुद्ध रखने वाले पौधों की लिस्ट 

एलोवेरा

एलोवेरा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ने वाला पौधा है। यह फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को सोखता है। ये ऐसा पौधा है जिसे आप बालकनी या छत के अलावा, बेडरूम रूम में भी रख सकते हैं। 


स्नेक प्लांट 

बेडरूम से लेकर दफ्तर में आपकी डेस्क की शोभा बढ़ाने वाला ये पौधा कम रोशनी में भी बढ़ता है। स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे नींद बेहतर होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Pollution 2025 Gardening Tips Best Air Purifying Plants For Home in Hindi Disprj
मनी प्लांट - फोटो : Adobe Stock

पीस लिली 

यह हवा से नमी और टॉक्सिन्स दोनों को दूर करती है। हवा में मौजूद मोल्ड स्पोर्स को खत्म करने में मददगार है।

मनी प्लांट 

मनी प्लांट के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। इसे घर की खिड़की या वर्क डेस्क पर लगा सकते हैं। मनी प्लांट हानिकारक गैसों को अवशोषित करता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

Delhi Pollution 2025 Gardening Tips Best Air Purifying Plants For Home in Hindi Disprj
स्पाइडर प्लांट - फोटो : Instagram

स्पाइडर प्लांट

ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित पौधा है। स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन को सोखता है।

अरिका पाम 

ये पौधा घर में नमी बनाए रखता है और धूल को फिल्टर करता है। ड्रॉइंग रूम के लिए सुंदर और उपयोगी विकल्प हो सकता है। 

विज्ञापन
Delhi Pollution 2025 Gardening Tips Best Air Purifying Plants For Home in Hindi Disprj
तुलसी - फोटो : Adobe stock

तुलसी

भारतीय घरों में धार्मिक महत्व रखने वाली तुलसी प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और ऑक्सीजन बढ़ाने वाला पौधा है। यह भारतीय घरों में स्वास्थ्य और धार्मिक दृष्टि से दोनों मायनों में जरूरी है।
 

बॉस्टन फर्न

यह पौधा हवा की नमी संतुलित रखता है। डेकोरेटिव प्लांट के रूप में शानदार दिखता है। इसे आप अपने लिविंग रूम, बेड रूम में भी लगा सकते हैं।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed