Gardening Tips: सर्दियां आते ही वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। दिल्ली में स्थिति दमघोंटू होती जा रही है। हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही है, साथ ही फेफड़ों और स्वास्थ्य पर गहरा असर भी पड़ रहा है। इस दौर में जब प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है तो घर के अंदर की हवा भी उतनी ही खतरनाक हो चुकी है, जितनी बाहर की। सांस से जुड़ी बीमारियां, एलर्जी और थकान जैसी समस्याएं घर की दूषित हवा से बढ़ जाती हैं।
Air Purifying Plants: एयर प्यूरीफायर छोड़िए! ये पौधे ही घर की हवा को शुद्ध बनाएंगे
Best Air Purifying Plants For Home : जानिए कौन से पौधे घर की हवा को साफ रखते हैं। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, ट्यूलसी और पीस लिली जैसे पौधों से आपका घर बनेगा ऑक्सीजन जोन।
घर की हवा शुद्ध रखने वाले पौधों की लिस्ट
एलोवेरा
एलोवेरा रात में भी ऑक्सीजन छोड़ने वाला पौधा है। यह फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को सोखता है। ये ऐसा पौधा है जिसे आप बालकनी या छत के अलावा, बेडरूम रूम में भी रख सकते हैं।
स्नेक प्लांट
बेडरूम से लेकर दफ्तर में आपकी डेस्क की शोभा बढ़ाने वाला ये पौधा कम रोशनी में भी बढ़ता है। स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे नींद बेहतर होती है।
पीस लिली
यह हवा से नमी और टॉक्सिन्स दोनों को दूर करती है। हवा में मौजूद मोल्ड स्पोर्स को खत्म करने में मददगार है।
मनी प्लांट
मनी प्लांट के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। इसे घर की खिड़की या वर्क डेस्क पर लगा सकते हैं। मनी प्लांट हानिकारक गैसों को अवशोषित करता है और सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
स्पाइडर प्लांट
ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित पौधा है। स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन को सोखता है।
अरिका पाम
ये पौधा घर में नमी बनाए रखता है और धूल को फिल्टर करता है। ड्रॉइंग रूम के लिए सुंदर और उपयोगी विकल्प हो सकता है।
तुलसी
भारतीय घरों में धार्मिक महत्व रखने वाली तुलसी प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और ऑक्सीजन बढ़ाने वाला पौधा है। यह भारतीय घरों में स्वास्थ्य और धार्मिक दृष्टि से दोनों मायनों में जरूरी है।
यह पौधा हवा की नमी संतुलित रखता है। डेकोरेटिव प्लांट के रूप में शानदार दिखता है। इसे आप अपने लिविंग रूम, बेड रूम में भी लगा सकते हैं।