How To Increase Oxygen Level At Home: दिल्ली में सर्दी के साथ-साथ हवा में जहर घुल जाता है। सांस लेना मुश्किल, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। प्रदूषित हवा में ऑक्सीजन का स्तर तेजी से घटता है, जिससे थकान, चक्कर, सिरदर्द और नींद न आने जैसी परेशानियां होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप घर के अंदर ऑक्सीजन लेवल को प्राकृतिक तरीके से बेहतर करें ताकि सेहत सुरक्षित रहे और सांस लेना आसान बने। दिल्ली का प्रदूषण पूरी तरह से आपके नियंत्रण में नहीं है, लेकिन घर की हवा को बेहतर बनाना पूरी तरह आपके हाथ में है। पौधे लगाकर, साफ-सफाई रखकर और प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप घर को ऑक्सीजन-रिच और प्रदूषण-फ्री बना सकते हैं। आइए जानते हैं घर के ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने के कुछ सरल तरीके।
Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण से बचाव के लिए घर में ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ाएं?
Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा से बचना है तो जानिए घर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के आसान और प्राकृतिक उपाय। पौधों से लेकर डाइट तक हर तरीका जो घर की वायु को शुद्ध बना सकता है।
घर में लगाएं ऑक्सीजन देने वाले पौधे
प्रकृति से बड़ा एयर प्यूरीफायर कोई नहीं। घर के हर कोने में ऐसे पौधे लगाएं जो हवा को साफ करके ऑक्सीजन बढ़ाते हैं। जैसे,
- एलोवेरा दिन-रात ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा से हानिकारक टॉक्सिन्स को सोख लेता है।
- स्नेक प्लांट बंद कमरों के लिए सबसे बेहतर पौधा है जो रात में भी ऑक्सीजन देता है।
- पीस लिली हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को खत्म करता है।
- मनी प्लांट फॉर्मल्डिहाइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषकों को हटाता है।
- अरेका पाम सबसे अच्छा नेचुरल ह्यूमिडिफायर है, जो ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने में मदद करता है।
वेंटिलेशन और सफाई का खास ध्यान
- सुबह के समय खिड़कियां थोड़ी देर के लिए खोलें ताकि ताजी हवा अंदर आए।
- पर्दे, कालीन और सोफे की नियमित सफाई करें ताकि धूल जमा न हो।
- अगर आप ट्रैफिक वाले एरिया में रहते हैं, तो एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
इनडोर वायु प्रदूषण से बचें
- घर के अगर अगरबत्ती, मोमबत्ती या सिगरेट जलाने से बचें।
- गैस चूल्हे का धुआं बाहर निकालने के लिए एक्जॉस्ट फैन जरूर लगाएं।
- घर में कपूर या लौंग जलाने से हवा में मौजूद हानिकारक तत्व कम होते हैं।
हाइड्रेशन बनाए रखें
- शरीर में पर्याप्त पानी होने से खून में ऑक्सीजन का प्रवाह सुचारू रहता है।
- गुनगुना पानी, तुलसी-आंवला जूस और ग्रीन टी का सेवन करें।
- दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं।