सब्सक्राइब करें

Health Tips: फेफड़ों से जुड़े ये चार लक्षण भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 14 Nov 2025 05:28 PM IST
सार

Lung Disease Symptoms: वायु प्रदूषण इन दिनों अपने चरम पर है, और ऐसे में फेफड़े से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। कई लोग जानकारी के अभाव में लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के शुरूआती लक्षण क्या होते हैं?

विज्ञापन
Health Tips Do Not Ignore These Symptoms Related to Lung Could Be Sign of Serious Diseases
फेफड़े से जुड़ी समस्या - फोटो : Adobe Stock

Lung Disease symptoms: हमारे फेफड़े शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं, जो हमें लगातार सांस लेने और रक्त को ऑक्सीजन पहुंचाने का जरूरी काम करते हैं। इन दिनों वायु प्रदूषण अपने चरम पर है, दिल्ली के कई जगहों पर AQI 400 से अधिक है, ऐस में फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का जोखिम तेजी से बढ़ता जा रहा है।



फेफड़ों की बीमारियां, जैसे अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, और फेफड़ों का कैंसर, अक्सर शुरुआत में हल्के लक्षणों के साथ सामने आती हैं, जिन्हें लोग सामान्य सर्दी-खांसी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। दुर्भाग्य से यही लापरवाही इन बीमारियों को गंभीर स्तर तक पहुंचा देती है, जहां उनका इलाज मुश्किल हो जाता है। इसलिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि कौन से लक्षण चेतावनी के रूप में काम करते हैं और कब डॉक्टर से मिलना जरूरी है।

फेफड़ों से जुड़े चार मुख्य लक्षण हैं, जिन्हें कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ये किसी गंभीर बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। इन लक्षणों पर तुरंत ध्यान देने से समय पर निदान और उपचार संभव हो पाता है, जिससे जीवन बचाया जा सकता है और फेफड़ों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Trending Videos
Health Tips Do Not Ignore These Symptoms Related to Lung Could Be Sign of Serious Diseases
हमेशा खांसी आना - फोटो : Freepik.com

लगातार बनी रहने वाली खांसी
फेफड़ों की समस्याओं का सबसे आम और पहला संकेत है लगातार बनी रहने वाली खांसी। यदि आपकी खांसी तीन सप्ताह या उससे अधिक समय तक बनी रहती है और यह सामान्य उपचार के बावजूद ठीक नहीं हो रही है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। यह क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, सीओपीडी या फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकती है। कफ में खून आना तत्काल चिकित्सकीय परामर्श की मांग करता है।


ये भी पढ़ें- World Diabetes day: डायबिटीज के इन दो साइड-इफेक्ट्स की सबसे कम होती है चर्चा, पर गंभीर हो सकते हैं परिणाम
विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips Do Not Ignore These Symptoms Related to Lung Could Be Sign of Serious Diseases
सांस लेने में कठिनाई - फोटो : Adobe Stock

सांस लेने में कठिनाई (सांस फूलना)
सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना एक और गंभीर चेतावनी है। यदि आपको मामूली शारीरिक गतिविधि करने पर भी साँस फूलने लगती है, जैसे कि सीढ़ियां चढ़ना, तो यह फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी का संकेत है। यह अक्सर अस्थमा, सीओपीडी या हृदय संबंधी समस्याओं से जुड़ा हो सकता है। बिना स्पष्ट कारण के सांस फूलना खतरनाक हो सकता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: आपको भी हो गई है आयरन की कमी? ये गलतियां करते हैं तो सप्लीमेंट्स से भी नहीं मिलेगा लाभ
Health Tips Do Not Ignore These Symptoms Related to Lung Could Be Sign of Serious Diseases
सीने में लगातार दर्द - फोटो : Adobe Stock

सीने में लगातार दर्द
सीने में दर्द कई समस्याओं का संकेत हो सकता है, लेकिन यदि यह दर्द लगातार बना रहता है, खासकर सांस लेने या खांसने के दौरान, तो यह फेफड़ों से संबंधित हो सकता है। यह दर्द अक्सर फेफड़ों के बाहरी आवरण (प्लूरिसी) में सूजन, संक्रमण या गंभीर मामलों में फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। किसी भी लंबे समय तक रहने वाले सीने के दर्द को अनदेखा न करें।


ये भी पढ़ें- Health Tips: डेंगू ठीक होने के बाद लिवर का विशेष ध्यान रखना जरूरी, ऐसे मजबूत कर सकते हैं अपना कलेजा
विज्ञापन
Health Tips Do Not Ignore These Symptoms Related to Lung Could Be Sign of Serious Diseases
फेफड़े से जुड़ी समस्या - फोटो : Adobe Stock
घरघराहट या असामान्य आवाज
सांस लेते समय घरघराहट या छाती से सीटी जैसी कोई असामान्य आवाज़ आना फेफड़ों से जुड़ी एक और गंभीर समस्या है। यह आवाज़ तब आती है जब सांस की नलियां सिकुड़ जाती हैं। यह अस्थमा का एक विशिष्ट लक्षण है, लेकिन यह गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया या फेफड़ों में संक्रमण का भी संकेत हो सकता है। ऐसी आवाजें सुनने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed