Diabetes Risk Factors: क्या आपका शुगर लेवल भी अक्सर सामान्य से अधिक बना रहता है? जब भी शुगर की रीडिंग लेते हैं तो ये 200-250 से ऊपर रहता है? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। ये स्थिति शरीर को कई प्रकार से प्रभावित करने वाली हो सकती है।
World Diabetes Day 2025: महिला या पुरुष, किसे डायबिटीज होने का खतरा अधिक? वजह भी जानिए आसान भाषा में
- मेडिकल रिपोर्ट्स कहती हैं, वैसे तो डायबिटीज की बीमारी किसी को भी हो सकती है पर महिलाओं की तुलना में पुरुषों में इसका जोखिम अधिक देखा जाता रहा है। वजन कम होने के बावजूद पुरुष इस बीमारी का शिकार अधिक हो सकते हैं।
किसे डायबिटीज का खतरा अधिक?
डायबिटीज के बढ़ते जोखिमों के बारे में लोगों को अलर्ट करने और और इससे बचाव के तरीकों को लेकर शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है।
क्या डायबिटीज का खतरा लिंग आधारित भी होता है यानी क्या पुरुषों-महिलाओं को ये बीमारी अलग-अलग तरह से प्रभावित करती है? इस बारे में मेडिकल रिपोर्ट्स कहती हैं, वैसे तो डायबिटीज की समस्या किसी को भी हो सकती है पर महिलाओं की तुलना में पुरुषों में इसका जोखिम अधिक देखा जाता रहा है। वजन कम होने के बावजूद पुरुष इस बीमारी का शिकार अधिक हो सकते हैं।
पुरुषों में डायबिटीज का जोखिम
पुरुष डायबिटीज का ज्यादा शिकार क्यों होते हैं, इसके लिए विशेषज्ञ पुरुषों में पेट की चर्बी अधिक होने को प्रमुख कारण बताते हैं। इसके अलावा पुरुषों में इंसुलिन प्रतिरोध और फास्टिंग ग्लूकोज का स्तर भी महिलाओं की तुलना में अधिक होता है, जिसके कारण भी शुगर लेवल बढ़ने और डायबिटीज की समस्या बढ़ जाती है।
पुरुषों में डायबिटीज होने का एक और बड़ा कारण उम्र के साथ टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर में गिरावट को भी माना जाता है, जिसका संपूर्ण स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर हो सकता है।
पुरुषों में डायबिटीज के साइड-इफेक्ट्स
मेडिकल रिपोर्टस के मुताबिक पुरुषों में न सिर्फ डायबिटीज के मामले ज्यादा देखे जाते हैं, साथ ही डायबिटीज के कारण होने वाली जटिलताओं का खतरा भी महिलाओं की तुलना में ज्यादा रहता है। अध्ययनों से पता चलता है कि मधुमेह से पीड़ित पुरुषों में महिलाओं की तुलना में हृदय रोग, स्ट्रोक और किडनी फेलियर जैसी गंभीर जटिलताओं का जोखिम भी अधिक होता है।
मधुमेह से पीड़ित पुरुषों में स्तंभन दोष (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) होने की आशंका भी तीन गुना अधिक होती है।
डायबिटीज को कंट्रोल में रखना जरूरी
मधुमेह रोग विशेषज्ञ कहते हैं, वैसे तो डायबिटीज के शिकार पुरुषों में जटिलताएं विकसित होने, विशेष रूप से हृदय रोग, किडनी जैसी दिक्कतें अधिक होती हैं पर महिलाओं में भी इसका खतरा बढ़ता देखा जाता रहा है। डॉक्टर सभी लोगों को नियमित रूप से शुगर की जांच करते रहने की सलाह देते हैं।
लाइफस्टाइल और खानपान को ठीक रखना, आहार में सुधार और नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियां शुगर को कंट्रोल रखने और इसके कारण होने वाली दिक्कतों को कम करने में मददगार है।
--------------------------
स्रोत
Diabetes in Men versus Women
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।