Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे बड़ा हिंदू पर्व रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। हर बहन का अपने भाई के प्रति स्नेह और भाई का बहनों की रक्षा के कर्तव्य का प्रतीक के तौर पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। भाई बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल और खूबसूरत होता है। भाई और बहन एक दूसरे के पहले दोस्त होते हैं। बचपन में एक साथ खेलने से उनकी दोस्ती की शुरुआत होती है। वक्त के साथ भाई और बहन एक दूसरे के रक्षक बन जाते हैं। भले ही भाई बहन हमउम्र हों या उनके बीच उम्र का फासला हो, लेकिन फिर भी लगभग सभी भाई-बहनों का रिश्ता एक सा होता हैं। बहन बड़ी हो या छोटी भाई को सलीके सिखाने से लेकर अभिभावकों के सामने उनकी गलतियां छिपाते तक का काम करती हैं। वहीं भाई भी अपनी बड़ी या छोटी बहन के लिए बहुत प्रोटेक्टिव होते हैं। हर भाई बहन की खुशी, उनकी सुरक्षा को अपना कर्तव्य मानते हैं। ये भाईयों के प्यार जताने का तरीका होता है। अक्सर भाई बहनों के बीच नोक झोंक होती रहती है लेकिन मुसीबत में बहन-भाई की एकता भी देखते ही बनती है। इस रक्षाबंधन हर भाई अपनी बहन को खास महसूस कराकर उनके लिए अपने प्रेम और स्नेह को जाहिर करे। बहनें भी जिस तरह से हक से भाई से अपनी डिमांड पूरी कराती हैं, उसी हक से बताएं कि आपके जीवन में भइया कि क्या अहमियत है। इस रक्षाबंधन खूबसूरत शुभकामना संदेशों को भाई बहन एक दूसरे को भेजकर राखी के पर्व की बधाई दे सकते हैं। अपने प्रियजनों को भी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए रक्षाबंधन के वॉलपेपर भेजें।