{"_id":"6916a9a6037e16caf80fe6a1","slug":"children-s-day-2025-special-cake-easy-cake-recipe-steps-in-hindi-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Children’s Day Special Cake: बिना यीस्ट और बिना ओवन के....बाल दिवस पर तैयार करें आसान रेसिपी वाला ये केक","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Children’s Day Special Cake: बिना यीस्ट और बिना ओवन के....बाल दिवस पर तैयार करें आसान रेसिपी वाला ये केक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:29 AM IST
सार
Special Cake Easy Cake Recipe Steps: आज बाल दिवस के दिन आप अपने बच्चों के लिए दस मिनट में कुकर वाला केक तैयार कर सकते हैं।
विज्ञापन
बाल दिवस पर बच्चों के लिए बनाएं ऐसा केक, 10 मिनट में हो जाएगा तैयार
- फोटो : अमर उजाला
Special Cake Easy Cake Recipe Steps: आज देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है। ये दिन चाचा चेहरू के जन्मदिन के दिन सेलिब्रेट किया जाता है। आज के दिन बच्चों को उनके खास होने का एहसास दिलाना बेहद जरूरी है। ऐसे में बच्चों के लिए केक से बेहतर कुछ हो नहीं सकता। बाजार का केक काफी अनहेल्दी होता है, इसलिए लोग इसे बच्चों को देने से बचते हैं।
Trending Videos
बिस्किट केक बनाने का सामान
- फोटो : freepic
बिस्किट केक बनाने का सामान
- 2 पैकेट बिस्किट
- 1 कप दूध
- 2–3 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
- 1 चम्मच कोको पाउडर
- तेल या घी
विज्ञापन
विज्ञापन
बनाने की विधि
- फोटो : instagram
बनाने की विधि
बिस्किट केक बनाना काफी आसान है। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले तो बिस्किट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सर में पीस लें। अब पिसे हुए बिस्किट में चीनी, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर मिला दें। आखिर में अब थोड़ा-थोड़ा दूध डालते हुए स्मूद और गाढ़ा केक बैटर तैयार करें। बैटर बनाते समय आपको ये ध्यान रखना है कि ये न तो ज्यादा गाढ़ा हो, और न ही ज्यादा पतला।
बनाने की विधि
- फोटो : instagram
बैटर के तैयार होने के बाद कुकर के अंदर नीचे स्टैंड रख दें और सीटी को हटाकर 2 मिनट प्रीहीट करें। जब तक कुकर प्री हीट हो रहा है, तब तक केक टिन या स्टील की कटोरी को घी/तेल लगाकर ग्रीस करें।
विज्ञापन
बनाने की विधि
- फोटो : instagram
अब बैटर टिन में डालें और हल्का टैप कर दें ताकि एयर बबल निकल जाएं। बैटर वाला टिन कुकर में रखें और ढक्कन बंद कर दें। मध्यम आंच पर लगभग 10 मिनट पकने दें।