सब्सक्राइब करें

घर की इन 5 चीजों के आगे फेल हैं महंगे टूथपेस्ट, मिनटों में चमका देते हैं दांत

amarujala.com- Presented by: किरण सिंह Updated Mon, 18 Sep 2017 08:51 AM IST
विज्ञापन
these 5 home remedies whiten your teeth

हर कोई व्यक्ति खुलकर हंसना चाहता है लेकिन किसी न किसी कारण से सिर्फ एक हल्‍की सी मुस्कुराहट से ही काम चला लेते हैं। खूलकर न हंस पाने के पीछे एक सबसे बड़ा कारण है दांतों का पीलापन। चाहे कितना ही अच्छा टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर लें फिर भी दांतों में पीलापन रह ही जाता है। अगर आपकी हंसी को भी इसी ने रोक दिया है तो आपके घर पर मौजूद ये 5 चीजें आपकी मदद करेगी। कुछ दिन इनका इस्तेमाल करने से आपके दांत मोती जैसे चमकने लगेंगे।



ये भी पढ़ें- इस खास तेल की मालिश से पुराने से पुराना कमर दर्द हो जाएगा झटपट दूर

Trending Videos
these 5 home remedies whiten your teeth

स्ट्रॉबेरी दांतों के पीलापन को दूर करने में काफी मदद करता है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंजाइम मैलिक एसिड और विटामिन सी  आपके दांतों से पीलापन हटा देते हैं। इसी वजह से सप्ताह में कम से कम दो बार स्ट्रॉबेरी के मैश करके उससे ब्रश करें। अगर आप इससे ब्रश नहीं कर पा रहे हैं तो इसे चबाते हुए खाएं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
these 5 home remedies whiten your teeth

अधिकतर डेंटिस्ट्स का मानना है कि  ब्रशिंग की तुलना में फ्लोसिंग (दांत साफ करने का धागा) अधिक महत्तपूर्ण है।  फ्लोसिंग दांतों के बीच से पीलापन हटा देती है। इसीलिए सप्ताह में कम से कम दो बार फ्लोसिंग करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- 30 की उम्र में दिखना है 20 का तो ये नुस्खे हैं रामबाण

these 5 home remedies whiten your teeth

दांतों को साफ करने में जो घरेलु उपाय सबसे अधिक प्रचलित है वो है बेकिंग सोडा और नींबू। दोनों की रासायनिक प्रतिक्रिया आपकी मुस्कुराहट को और अधिक चमकदार बना सकती है। वैसे तो दोनों अलग अलग भी काफी प्रभावी होते हैं, लेकिन दोनों के एक साथ मिल जाने के कारण ये आपके दांतों के अधिक असरदार हो जाते हैं। सप्ताह के कम से कम एक बार इनसे ब्रश करें। ध्यान रखें कि अगर इसका उपयोग करने से आपको जलन हो रही है तो तुरंत  ही इसका उपयोग करना छोड़ दें।

विज्ञापन
these 5 home remedies whiten your teeth

आपके दांतों को चमकदार बनाने में फल और सब्जियां भी आपकी काफी मदद करते हैं। सेब, अजवाइन और गाजर आपके दांतों के लिए काफी अच्छे होते हैं। दरअसल क्रंची फल और सब्जियां एक प्राकृतिक टूथब्रश की तरह काम करती हैं। इन्‍हें अच्छे तरह से चबाने मात्र से ही आपके दांतों से बैक्टीरिया हटाने के साथ ही दांतों में फंसें भोजन को भी निकाल देता है। फल और सब्जियां न केवल बैक्टीरिया खत्म करता है, बल्कि फल में मौजूद एसिड आपके दांतों का पीलापन भी कम करता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed