कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। एक ओर देशभर के डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिक इस वायरस का तोड़ यानी दवा और वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं। लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर बहुत तरह के चैलेंज दिए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पहल की है। इसके तहत घर बैठे अपनी पसंद और डिजाइन की मास्क बनाने के लिए टीम मास्क फोर्स (#TeamMaskForce) की शुरुआत की गई है। लोग बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा भी ले रहे हैं।
पीएम मोदी की इस पहल के बाद ट्विटर पर #TeamMaskForce ट्रेंड कर रहा है। इसी ट्रेंड में लोग अपने घर पर ही मास्क तैयार करने के बाद ट्विटर पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। #TeamMaskForce के साथ पोस्ट की गई तस्वीरों के साथ प्रेरित करने वाले शीर्षक भी लिख रहे हैं। पीएम मोदी की इस पहल में भारतीय क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। देशवासी भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
क्रिकेट खिलाड़ियों ने की अपील
भारतीय क्रिकेटर इस अभियान का हिस्सा बन चुके है। सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से मास्क पहनने, 20 सेकेंड तक हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। वीडियो में सचिन ने कहा है कि वे भी अपने लकी नंबर 10 लिखा हुआ मास्क पहनते हैं।
सचिन के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने इस टास्क फोर्स का हिस्सा बनने की अपील की है। इस अभियान की हर ओर सराहना हो रही है। ट्विटर पर लोग घर पर बने मास्क पहनकर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
अगर अबतक आप इस अभियान का हिस्सा नहीं बने हैं तो देर किस बात की! आप भी घर पर किसी साफ सूती कपड़े का मास्क बनाएं और ट्विटर पर हैशटैग टीम मास्क फोर्स के साथ पोस्ट करें।