सब्सक्राइब करें

भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन: सीएमआरएस टीम ने डिपो और ट्रेनों का निरीक्षण किया, अगले माह शुरू करने की तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 25 Sep 2025 08:09 PM IST
सार

भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी अंतिम चरण में हैं। मुंबई से आई कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) टीम गुरुवार को प्राथमिकता कॉरिडोर के सुभाष नगर डिपो, ट्रेनों और रखरखाव सुविधाओं की जांच की। अब टीम स्टेशन का निरीक्षण करने आएंगी। यदि सब कुछ मानकों पर खरा उतरा, तो अक्टूबर में यात्रियों के लिए कमर्शियल की सेवाए शुरू हो जाएंगी। 

विज्ञापन
Bhopal Metro's commercial run: CMRS team inspects depot and trains, preparations to start next month
सीएमआरएस की टीम मेट्रो निरीक्षण - फोटो : अमर उजाला
मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होना है। इसके लिए अक्टूबर 2025 की समयसीमा तय की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (CCRS) जनक कुमार गर्ग के नेतृत्व में सीएमआरएस टीम भोपाल पहुंचे। उन्होंने सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक भोपाल मेट्रो के रोलिंग स्टॉक और सुभाष नगर डिपो सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। साथ ही टीम ने अत्याधुनिक ट्रेनसेट, अनुरक्षण अवसंरचना और परिचालन प्रणालियों का अवलोकन किया। डिपो निरीक्षण के बाद टीम ने सुभाष नगर (SBN) से एम्स स्टेशन तक ट्रेन परीक्षण का भी अवलोकन किया। इस ट्रायल रन में कॉरिडोर की संचालन क्षमता और सुरक्षा प्रणालियों का निरीक्षण किया गया। सीएमआरएस टीम ने मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के वरिष्ठ अधिकारियों और अभियंताओं से भी चर्चा किया। इस अवसर पर सुरक्षा प्रोटोकॉल, मानक संचालन प्रक्रियाओं तथा रोलिंग स्टॉक और डिपो प्रणालियों की परिचालन तत्परता पर तकनीकी प्रजेंटेशन दिया गया। 

 
Trending Videos
Bhopal Metro's commercial run: CMRS team inspects depot and trains, preparations to start next month
भोपाल मेट्रो में निरीक्षण करते टीम - फोटो : अमर उजाला
स्टेशन के निरीक्षण के लिए आएगी टीम 
सीएमआरएस टीम अब एक बार स्टेशन के निरीक्षण के लिए आएगी। इन दोनों ही रिपोर्ट में सब कुछ मानकों के अनुसार रहता है तो अक्टूबर में भोपाल वासियों के लिए मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। भोपाल मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर प्रारंभ होने पर आमजन को एक आधुनिक, सुरक्षित, विश्वसनीय और पर्यावरण अनुकूल शहरी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगा। 

निरीक्षण के यह रहे मुख्य प्वाइंट 
भोपाल मेट्रो तीन कोच वाली (रोलिंग स्टॉक), जो यात्री सुरक्षा, सुविधा और ऊर्जा दक्षता के लिए डिजाइन की गई हैं। इसमें सीसीटीवी निगरानी, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, वातानुकूलित कोच, चार्जिंग पॉइंट और वास्तविक समय यात्री सूचना प्रणाली इत्यादि सुविधाएं। वहीं, सुभाष नगर डिपो में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (OCC), जिसमें ट्रेन संचालन, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा प्रणालियों की केंद्रीकृत निगरानी की जाती है। अनुरक्षण बे, स्टेबलिंग लाइन, रिपेयर बे इत्यादि। अग्नि पहचान और अग्निशमन सहित सुरक्षा प्रणालियां और रोलिंग स्टॉक और तकनीकी प्रणालियों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु परीक्षण सुविधाएं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed