{"_id":"68860ca820b61fd5a005578d","slug":"mp-news-monsoon-session-of-madhya-pradesh-assembly-from-tomorrow-opposition-will-surround-the-government-se-2025-07-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से, विपक्ष घेरेगा सरकार को, सत्र के हंगामेदार होने के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से, विपक्ष घेरेगा सरकार को, सत्र के हंगामेदार होने के आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 27 Jul 2025 04:55 PM IST
सार
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विपक्ष सरकार को बिजली संकट, महंगाई और तबादला नीति जैसे मामलों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं, सरकार ने भी विपक्ष के मुद्दों और अपनी उपलब्धियों के जरिए जवाब देने की रणनीति बनाई है।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर
- फोटो : अमर उजाला
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को विधानसभा परिसर का निरीक्षण करते हुए सत्र की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्र का संचालन सुचारू और व्यवस्थित रूप से किया जाए। मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधानसभा परिसर मे कोई नया प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया जो विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाईं है वो भी कोई नया नहीं है। वहीं, मीडिया के विधानसभा परिसर में अन्य जगह जाने पर जब प्रतिबंध का पूछा गया तो अध्यक्ष ने कोई जबाब नहीं दिया। बता दें कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक के आदेश को लोकतंत्र की आवाज दबाने वाला बताया है।
Trending Videos
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर निरीक्षण करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विपक्ष की सरकार को घेरने बनाई रणनीति
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल बिजली संकट, महंगाई, तबादला नीति और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। वहीं सत्ता पक्ष ने भी योजनाओं और उपलब्धियों के साथ जवाब देने की रणनीति तैयार कर ली है।
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल बिजली संकट, महंगाई, तबादला नीति और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। वहीं सत्ता पक्ष ने भी योजनाओं और उपलब्धियों के साथ जवाब देने की रणनीति तैयार कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर
- फोटो : अमर उजाला
कुल 10 बैठकें, 3377 प्रश्न प्राप्त
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने जानकारी दी कि बारह दिवसीय सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी। अब तक विधानसभा सचिवालय को तारांकित 1718 और अतारांकित 1659 प्रश्न यानी कुल 3377 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस बार दो हजार से अधिक प्रश्न सदस्यों ने ऑनलाइन पूछे हैं। इसके अतिरिक्त 226 ध्यानाकर्षण, एक स्थगन प्रस्ताव, 23 अशासकीय संकल्प, 65 शून्यकाल की सूचनाएं तथा एक नियम 139 की सूचना भी प्राप्त हुई है। सरकार की ओर से तीन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने जानकारी दी कि बारह दिवसीय सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी। अब तक विधानसभा सचिवालय को तारांकित 1718 और अतारांकित 1659 प्रश्न यानी कुल 3377 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस बार दो हजार से अधिक प्रश्न सदस्यों ने ऑनलाइन पूछे हैं। इसके अतिरिक्त 226 ध्यानाकर्षण, एक स्थगन प्रस्ताव, 23 अशासकीय संकल्प, 65 शून्यकाल की सूचनाएं तथा एक नियम 139 की सूचना भी प्राप्त हुई है। सरकार की ओर से तीन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा।
- फोटो : अमर उजाला
पहली पंक्ति में बैठेंगे हेमंत खंडेलवाल
भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल की विधानसभा में सीट अब बदल दी गई है। वे अब सदन में पहली पंक्ति में बैठेंगे। यह बदलाव उनकी नई जिम्मेदारी और संगठन में वरिष्ठ भूमिका को देखते हुए किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल की विधानसभा में सीट अब बदल दी गई है। वे अब सदन में पहली पंक्ति में बैठेंगे। यह बदलाव उनकी नई जिम्मेदारी और संगठन में वरिष्ठ भूमिका को देखते हुए किया गया है।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र।
- फोटो : अमर उजाला
परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक
बता दें विधानसभा सचिवालय ने सत्र के पहले ही दिन एक अहम निर्देश जारी किया है। इसके तहत विधानसभा परिसर में किसी प्रकार की नारेबाजी या प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, सदस्यों को चेताया गया है कि वे बिना अनुमति पत्र वाले किसी भी व्यक्ति को अपने साथ वाहन में या पैदल परिसर और सदन की लॉबी में साथ ना लाए।
बता दें विधानसभा सचिवालय ने सत्र के पहले ही दिन एक अहम निर्देश जारी किया है। इसके तहत विधानसभा परिसर में किसी प्रकार की नारेबाजी या प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, सदस्यों को चेताया गया है कि वे बिना अनुमति पत्र वाले किसी भी व्यक्ति को अपने साथ वाहन में या पैदल परिसर और सदन की लॉबी में साथ ना लाए।