कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को भीड़ के सामने सूली पर लटका दिया और फिर वीडियो गेम की तर्ज पर गोलियों से भून दिया। आईएस कितना बर्बर और क्रूर है यह तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
भीड़ के सामने दो को सूली पर लटकाया, फिर गोलियों से भूना
डेलीमेल के अनुसार, आईएस ने सीरिया में दो लोगों का कत्ल करने की तस्वीरें जारी की हैं। आईएस ने दावा किया है कि ये दोनों लोग रक्का और सीरिया इलाके की जासूसी कर रहे थे। दोनों को पकड़ने के बाद सरेआम चौराहे पर सूली पर लटका दिया गया।
भीड़ के सामने दो को सूली पर लटकाया, फिर गोलियों से भूना
दोनों आरोपियों को सूली पर लटकाकर हत्या करने के दौरान यहां पर महिलाओं और बच्चों समेत तमाम लोगों की भीड़ बतौर दर्शक बुलाई गई।
भीड़ के सामने दो को सूली पर लटकाया, फिर गोलियों से भूना
हत्या करने से पहले दोनों आरोपियों की आंखों में पट्टी बांध दी गई। और उन्हें लोहे बने एक क्रॉस से बांधकर चौराहे में लटका दिया गया। इसके बाद आतंकी संगठन के कुछ नकाबपोश लड़ाके मौके पर पहुंचे और भीड़ के सामने दोनों का का गुनाह और उसके लिए सजा सुनाई।
भीड़ के सामने दो को सूली पर लटकाया, फिर गोलियों से भूना
सरेआम चौराहे पर दोनों को गोलियों से भूनता देख बच्चे और महिलाएं सहमे नजर आए। जिस तरह से घटना की तस्वीरें ली गई उससे साबित होता था कि इस घटना की की तस्वीरें लेने वाला एक ही शख्स था।