खाकी के फर्ज के साथ-साथ पुलिस मानवता का धर्म निभाकर लोगों का दिल भी जीत रही है। कोरोना काल में कई पुलिसवालों ने प्लाज्मा दान कर मरीजों की जान बचाई। जरूरतमंदों के घर राशन पहुंचाया। संकटकाल में लोगों की मददगार बनी आगरा पुलिस अब खून देकर डेंगू और वायरल फीवर के प्रकोप से मरीजों की जान बचा रही है।
डेंगू के चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी है। इसको देखते हुए रविवार को आगरा पुलिस लाइन में एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें एसएसपी समेत 80 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। एसएसपी मुनिराज जी. ने कहा कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस तरह से जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकते हैं।
डेंगू के चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी है। इसको देखते हुए रविवार को आगरा पुलिस लाइन में एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें एसएसपी समेत 80 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। एसएसपी मुनिराज जी. ने कहा कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस तरह से जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकते हैं।