इन हीरोइनों ने न्यूड होने से कर दिया था मना
उन 15 हीरोइन से मिलिए जिन्होंने सरेआम न्यूड होने से मना कर दिया। आज ये इसी वजह से चर्चाओं में हैं। साभारः news।com।au
इन हीरोइनों ने न्यूड होने से कर दिया था मना
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर गार्नर ने निर्देशकों के इस प्रस्ताव पर नो थैंक्यू कहा। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे ही खुश हूं ये प्रस्ताव आप किसी और को दें।
इन हीरोइनों ने न्यूड होने से कर दिया था मना
अभिनेत्री रेजी विदर्सपोन ने कहा कि यदि कोई लड़की कपड़े उतारती है तो वह एक ऑबजेक्ट की तरह ट्रीट होती हैं।
इन हीरोइनों ने न्यूड होने से कर दिया था मना
हीरोइन सराह जेसिका पार्कर ने कहा कि मैं हिट होने के लिए ऐसे काम नहीं कर सकती। मुझे नहीं करने ऐसे रोल।
इन हीरोइनों ने न्यूड होने से कर दिया था मना
अन्ना केंडरिक ने साफ लहजे में सिर्फ इतना ही कहा कि वह ऐसे सीन कभी नहीं कर सकतीं।