अमर उजाला
Tue, 29 August 2023
राजस्थान की बेटी प्रियन सेन ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया
राजस्थान की प्रियन सेन ने मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया
पिछले वर्ष मिस राजस्थान-2022 की फर्स्ट रनरअप रह चुकीं हैं प्रियन सेन
मिस अर्थ इंडिया-2023 कार्यक्रम दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ
प्रियन सेन अब वियतनाम में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस अर्थ में हिस्सा लेंगी
राजस्थान के सीकर की प्रियन सेन वियतनाम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
पढ़ाई के साथ-साथ मिस राजस्थान से लेकर 'मिस अर्थ इंडिया' तक का सफर तय किया
प्रियन सेन को खिताब के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि पहले वो टॉमबॉय थीं
प्रियन ने बताया टॉमबॉय से मिस अर्थ बनने में पूरा रूप बदला, जिसमें काफी मेहनत लगी
ये हैं देश के दिल मध्यप्रदेश के टॉप प्लेयर्स