अप्रैल के आखिरी दिन भी हिमाचल में हिमपात हुआ है। लाहौल और किन्नौर के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार सुबह हल्का हिमपात रिकॉर्ड हुआ, जबकि चंबा और निचले इलाकों में बारिश हुई।
जिला कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई। रोहतांग में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड हुई।
रोहतांग में मौसम खराब रहने के बावजूद 60 यात्रियों ने पैदल दर्रा पार किया। इसके अलावा बारालाचा और कुंजुम दर्रा के साथ घेपन पीक, केलांग, सिस्सू, गोंधला और शिंकुला दर्रे पर भी ताजा हिमपात होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
बुधवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है। प्रदेश में 4 मई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगह मौसम साफ रहा।
ऊना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच गया है। यहां लोग चिलचिलाती गर्मी से झुलस रहे हैं। उधर, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा।