हिमाचल में कुल्लू, चंबा व किन्नौर की चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। रोहतांग में बर्फबारी के बीच गुरुवार को बर्फीला तूफान चला। बर्फीले तूफान से लाहौल की तरफ से भेजे गए कई वाहन दर्रे के आसपास फंस गए। मनाली की तरफ से वाहनों को गुलाबा में रोक दिया

दोपहर बाद मौसम ठीक होने पर कोकसर से 109 छोटे और बड़े वाहन वापस मनाली भेजे गए। वहीं, मनाली की ओर से भी शाम चार बजे तक नौ छोटे वाहन कोकसर पहुंचे। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग दिन भर प्रभावित रहा।

रोहतांग दर्रे के अलावा कुंजुम दर्रा और बारालाचा, कोकसर समेत कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के पांगी-भरमौर की चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला सहित मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को प्रदेश के आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 18 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।

गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 25.5, नाहन में 22.2, हमीरपुर में 22.1, बिलासपुर में 22.0, सोलन में 21.0, भुंतर में 20.6, पालमपुर में 20.4, सुंदरनगर में 20.2, कांगड़ा में 20.0, मंडी में 19.9, शिमला में 17.4, धर्मशाला में 16.6, डलहौजी में 12.8, कल्पा में 15.1 और केलांग में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा।