हिमाचल में मंगलवार को दोपहर तक भीषण गर्मी पड़ी। दोपहर बाद शिमला, सिरमौर, कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
मनाली-लेह मार्ग के बीच आने वाले रोहतांग दर्रा के साथ कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई। रोहतांग के साथ कुंजुम दर्रा, बारालाचा में ताजा हिमपात हुआ है। सूबे में बुधवार को भी तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी हुई है।
उधर, राजधानी शिमला में मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ। शिमला में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी शिमला में मंगलवार शाम करीब पांच बजे आधे घंटे के लिए बारिश और ओलावृष्टि हुई।
कुल्लू में हल्की बूंदाबांदी हुई। ढालपुर में तेज अंधड़ से लोगों को परेशान होना पड़ा। जिला मुख्यालय में कई जगहों पर बिजली भी बाधित रही। मंडी के कुछ क्षेत्रों में भी मंगलवार दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई।
जिला सिरमौर के नौहराधार के तलागना, चौरास, उलाना में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से आडू की 30 फीसदी फसल नष्ट हो गई। उधर, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में मंगलवार को दिन भर मौसम साफ रहा।