हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, लाहौल समेत ऊंची चोटियों पर फिर बर्फबारी दर्ज की गई हैै। ताजा हिमपात से समूची घाटी एक बार कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। ठंड के कारण स्थानीय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ताजा बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। टनल के दोनों छोर में बर्फबारी के बाद फिसलन का खतरा बढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने अटल टनल रोहतांग के बंद होने की पुष्टि की है।
अटल टनल होकर वाहनों की आवाजाही नहीं होने से पर्यटक सोलंगनाला से आगे नहीं जा सकेंगे। लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी पर्यटकों को टनल की ओर न जाने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रोहतांग दर्रा में 25 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी होने की सूचना है।
जबकि अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में करीब 10-10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा कुल्लू जिले के सिस्सू में छह, कोकसर में 10 और केलांग में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 11 और 12 दिसंबर को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ तूफान चलने के आसार जताए हैं। प्रदेश में 14 दिसंबर के बाद मौसम साफ होगा। राजधानी शिमला में बुधवार सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद बादल छाए रहे। केलांग में सबसे कम तापमान -1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि ऊना में सबसे अधिक तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कहां कितना न्यूनतम पारा
केलांग -1.4
कल्पा 2.0
मनाली 6.0
कुफरी 7.3
शिमला 10.4
धर्मशाला 8.2