सब्सक्राइब करें

Kharmas 2025: 15 या 16 दिसंबर कब लगेगा खरमास ? जानें इस समय क्या करें और क्या न करें

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मेघा कुमारी Updated Tue, 02 Dec 2025 04:22 PM IST
सार

Kharmas 2025: दिसंबर न केवल वर्ष समाप्ति बल्कि खरमास के लिए भी जाना जाता है। इस महीने में ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, जिस कारण खरमास लगता है। धनु के स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जिन्हें देवताओं का गुरु कहा जाता है। 

विज्ञापन
december Kharmas date 2025 know kharmas mai kya kare or kya na kare
Kharmas 2025 - फोटो : अमर उजाला

Kharmas 2025: दिसंबर न केवल वर्ष समाप्ति बल्कि खरमास के लिए भी जाना जाता है। इस महीने में ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, जिस कारण खरमास लगता है। धनु के स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जिन्हें देवताओं का गुरु कहा जाता है। इसलिए जब भी सूर्यदेव गुरु के घर यानी उनके स्वामित्व वाली राशि में एंट्री करते हैं, तब वह अपने तेज को कम कर लेते हैं। अब चूंकि सूर्य का तेज कम हो जाता है, तो सभी तरह के शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती हैं। इस दौरान घरों में शादी-विवाह, सगाई व खरीदारी करने की सख्त मनाही होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि, इस बार खरमास कब लग रहा है।

Trending Videos
december Kharmas date 2025 know kharmas mai kya kare or kya na kare
kharmas 2025 - फोटो : Amar Ujala

दिसंबर में खरमास कब से है ?
ज्योतिषियों के मुताबिक, 16 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के इस राशि में आते ही खरमास प्रारंभ होगा यानी 16 दिसंबर से खरमास लग रहा है। इसके बाद सूर्य देव 14 जनवरी 2026 को दोपहर में 3 बजकर 13 मिनट पर मकर राशि में अपना स्थान लेंगे। उनके इस राशि में आते ही खरमास का समापन हो जाएगा।

Shani Gochar 2026: नए साल में इन राशि वालों की शनि चमकाएंगे किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन

विज्ञापन
विज्ञापन
december Kharmas date 2025 know kharmas mai kya kare or kya na kare
खरमास 2025 - फोटो : Adobe Stock

खरमास में न करें ये काम

  • खरमास में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम नहीं करने चाहिए। इस दौरान आप सगाई, ग्रह प्रवेश व रिश्ता पक्का जैसे काम भी न करें।
  • खरमास में घर, जमीन व किसी भी तरह का वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए। यह अशुभ होता है।
  • इस दौरान आप घर में किसी भी चीज का नया निर्माण कार्य प्रारंभ न करें।

Labh Drishti Yog: 164 साल बाद शुक्र का पावरफुल योग, इन राशियों के बैंक बैलेंस में आएगी तेजी

december Kharmas date 2025 know kharmas mai kya kare or kya na kare
खरमास 2025 - फोटो : Adobestock
  • खरमास के दिनों में आप जनेऊ धारण भी न करें। यह उचित नहीं होता है।
  • नए व्यापार, दुकान सहित अन्य कार्यों की भी शुरुआत न करें।
  • खरमास होने पर आप सोने-चांदी के गहने भी न खरीदें।


2026 Purnima Date: साल 2026 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, यहां देखें पूरी लिस्ट
Rahu Gochar 2026: नए साल में दो बार गोचर करेंगे राहु, इन 3 राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन

विज्ञापन
december Kharmas date 2025 know kharmas mai kya kare or kya na kare
खरमास 2025 - फोटो : adobe stock
खरमास में करें ये काम

सूर्य ग्रह के 12 मंत्र
  • ॐ आदित्याय नमः।
  • ॐ सूर्याय नमः।
  • ॐ रवेय नमः।
  • ॐ पूषणे नमः।
  • ॐ दिनेशाय नमः।
  • ॐ सावित्रे नमः।
  • ॐ प्रभाकराय नमः।
  • ॐ मित्राय नमः।
  • ॐ उषाकराय नमः।
  • ॐ भानवे नमः।
  • ॐ दिनमणाय नमः।
  • ॐ मार्तंडाय नमः।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed