Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes, Messages, Images: आज और कल दो दिन कृष्ण जन्मष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में हुआ था। इस बार अष्टमी तिथि दो दिन पड़ने के कारण कुछ 18 को तो कुछ 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं। पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त, गुरुवार रात्रि 09: 21 मिनट पर आरंभ हो रही है और अगले दिन यानी 19 अगस्त, शुक्रवार रात्रि 10:59 मिनट पर समाप्त हो रही है। कृष्ण भक्त कान्हा का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाते हैं। श्रद्धालु इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की कथा सुनते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दोस्तों, परिवार के सदस्यों, आसपास के अपने परिचितों और पड़ोसियों व रिश्तेदारों को जन्माष्टी की बधाई संदेश भेजकर जन्माष्टमी का त्योहार पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना सकते हैं।