Pradosh Vrat Upay: 17 नवंबर 2025 को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। मान्यता है कि इस दिन महाकाल की उपासना करने से साधक के मन से सभी तरह के डर भय समाप्त होते हैं। हिंदू धर्म में प्रदोष को शिव परिवार की कृपा पाने का अवसर माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ व दान-उपाय के कार्यों से विवाह के योग व प्रेम जीवन मधुरमय बनता है। इस दौरान सभी व्रतों में सोमवार को अत्यंत शुभ माना गया है, क्योंकि, इस दिन सोमवार और त्रयोदशी तिथि का संयोग होता है। ऐसे में कुछ सरल उपाय करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इसके प्रभाव से रोग-कर्ज से राहत व प्रेम जीवन सुखमय हो सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
{"_id":"6916dc8e239841070f0d1e84","slug":"pradosh-vrat-upay-for-love-marriage-know-margashirsha-pradosh-shubh-muhurat-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pradosh Vrat Upay: मनचाहा साथी पाने के लिए सोम प्रदोष पर करें ये सरल उपाय, रोग-तनाव से भी मिलेगी राहत","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Pradosh Vrat Upay: मनचाहा साथी पाने के लिए सोम प्रदोष पर करें ये सरल उपाय, रोग-तनाव से भी मिलेगी राहत
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:17 PM IST
सार
Pradosh Vrat Upay: 17 नवंबर 2025 को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। मान्यता है कि इस दिन महाकाल की उपासना करने से साधक के मन से सभी तरह के डर भय समाप्त होते हैं।
विज्ञापन
Pradosh Vrat Upay
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Pradosh Vrat Upay
- फोटो : freepik
मार्गशीर्ष प्रदोष व्रत
- मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 17 नवंबर की सुबह 04:47 बजे होगी।
- इसका समापन 18 नवंबर की सुबह 07:12 बजे होगा।
- नवंबर का दूसरा प्रदोष व्रत 17 नवंबर 2025, सोमवार को रखा जाएगा।
- इस दिन शाम 05:27 बजे से 08:06 बजे तक प्रदोष काल रहेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
Pradosh Vrat Upay
- फोटो : adobe
प्रदोष व्रत पर करें ये काम
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, प्रदोष व्रत पर तांबे के पात्र में गंगाजल के साथ गुड़ और हरी मूंग की दाल अर्पित करें। इस दौरान महादेव को कनेर के फूल और शहद भी चढ़ाएं। इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
- प्रदोष व्रत के दिन आप महादेव को 11 बेलपत्र अर्पित करें। इस दौरान शमी का एक फूल भी शामिल करें। इससे कार्यों में सफलता व मानसिक शांति की प्राप्ति होती हैं।
Pradosh Vrat Upay
- फोटो : adobe
- ज्योतिषियों के मुताबिक, प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाएं। इस दौरान ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।। मंत्र का जाप करें। इससे मानसिक शांति व विरोधियों से मुक्ति मिलती हैं।
Love Life: ग्रहों का प्रेम जीवन पर होता है क्या प्रभाव? ज्योतिष शास्त्र में हैं रिश्तों की हर उलझन का समाधान
विज्ञापन
Pradosh Vrat Upay
- फोटो : freepik
- प्रदोष व्रत पर आप गेहूं और धतूरे से शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे महादेव की कृपा बरसती है।
- इस दिन सफेद चीजों का दान करें। इससे रिश्तों में कड़वाहट दूर होती हैं।
Rahu Gochar 2025: 2 दिसंबर से इन राशियों को मिलेगा अपार धन और मान-सम्मान, राहु करेंगे अपने नक्षत्र में एंट्री
Wall Clock Feng Shui Tips: सही दिशा में लगी दीवार घड़ी भी बदल सकती है किस्मत, जानें कुछ विशेष उपाय

कमेंट
कमेंट X