सब्सक्राइब करें

Good Luck Signs: अगर आपके साथ भी हो रही हैं ये चीजें, तो समझ लो शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन

शैली प्रकाश Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 02 Dec 2025 01:40 PM IST
सार

Good Luck Signs: आइए जानते हैं उन दस संकेतों के बारे में जो आपको बताते हैं कि आपका बुरा समय समाप्त हो गया है। जब आप इन संकेतों को महसूस करने लगें, तो समझ लीजिए कि आपने परीक्षा पास कर ली है और अब कर्मों का अच्छा फल मिलने का समय आ गया है।

विज्ञापन
Astrological signs before good times begin 10 Signs of Good Time in hindi
बुरा समय खत्म होने के 10 संकेत - फोटो : Amar Ujala

10 Signs of Good Time: बुरा समय एक परीक्षा की तरह होता है यदि इस दौरान आपने धैर्य बनाए रखा, समझदार और संवेदनशील बनकर कार्य किया तो इस परीक्षा में आप पहले अटैम्प में ही पास हो जाएंगे, अन्यथा बुरा समय लंबे समय तक चल सकता है। लेकिन आपको पता कैसे चलेगा कि आप पहले या दूसरे अटैम्प में पास हो गए हैं और अब आपका बुरा समय समाप्त हो गया? ऐसे करीब 10 संकेत हैं जो आपको बताते हैं कि आपका बुरा समय समाप्त हो गया है। जब आप इन संकेतों को महसूस करने लगें, तो समझ लीजिए कि आपने परीक्षा पास कर ली है और अब कर्मों का अच्छा फल मिलने का समय आ गया है।



Shankh: क्या महिलाओं को नहीं बजाना चाहिए शंख? जानें यह मिथक है या सच
Angel Numbers: बार-बार नजर आती हैं 11:11, 2:22 और 3:33 जैसी संख्या? जानें क्या है एंजल नंबर का मतलब

Trending Videos
Astrological signs before good times begin 10 Signs of Good Time in hindi
पूजा में मन लगना  - फोटो : Amar Ujala

1. शुभ सपने 
आपको ऐसे सपने दिखाई देना जिनमें आप ऊंचाई पर चढ़ रहे हैं, साफ पानी देख रहे हैं, या भगवान, देवता या किसी गुरु के दर्शन कर रहे हैं तो समझ लेना कि बुरा समय समाप्त हुआ।

2. पूजा में मन लगना 
बुरा समय समाप्त होने पर आपकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ जाती है और आपको पूजा-पाठ, ध्यान या धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने में शांति महसूस होने लगती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Astrological signs before good times begin 10 Signs of Good Time in hindi
बेहतर नींद आना - फोटो : adobe stock

3. बेहतर नींद
आपको रात में अच्छी और गहरी नींद आने लगे और सुबह उठें तो थकान भी महसूस न हो तो यह संकेत है कि अब अच्छा समय प्रारंभ हो गया है। निश्चिंतता की नींद के बाद सुबह 3:00 बजे से 5:00 बजे के बीच अचानक से नींद खुलना भी बुरा समय खत्म होने का संकेत है। 

4. काम में रुकावट दूर होना 
जब बुरा समय चल रहा होता है तो हर काम में रुकावट आती रहती है लेकिन यदि अब जो काम लम्बे समय से रुके हुए थे, वे तेजी से बनने लगे तो समझ लेना कि बुरा समय खत्म हो गया।
 

Astrological signs before good times begin 10 Signs of Good Time in hindi
घर में सकारात्मकता - फोटो : freepik

5. घर में सकारात्मकता
बुरा समय खत्म होने पर आपको अपने घर का माहौल हल्का और खुशनुमा लगने लगता है। परिवार के सदस्यों के बीच धीरे-धीरे मतभेद कम होने लगते हैं और सभी एक-दूसरे की भावना का सम्मान करने लगते हैं।

6. आत्मविश्वास बढ़ना 
यदि आप खुद को अचानक से अधिक ऊर्जावान और आत्मविश्वासी महसूस करने लगते हैं, तो यह अच्छा संकेत है। इससे पता चलता है कि बुरा समय खत्म हुआ। आप भविष्य को लेकर सकारात्मक महसूस करने लगते हैं, बजाय चिंता या निराशा के। आप स्पष्टता के साथ सही निर्णय ले पाते हैं, जबकि बुरे समय में भ्रम की स्थिति रहती है।

Nazar Dosh Upay बच्चों की नजर उतारने के लिए करें ये 5 सरल उपाय, पलभर में मिलेगा द्रष्टि दोष से छुटकारा

विज्ञापन
Astrological signs before good times begin 10 Signs of Good Time in hindi
अचानक धन लाभ या अवसर  - फोटो : adobe stock

7. अचानक धन लाभ या अवसर 
बुरा समय खत्म होने पर आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे सुधरने लगती है। अप्रत्याशित रूप से धन लाभ के नए रास्ते खुलना या कोई पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलना भी संकेत है। 

8. तनाव में कमी 
पहले की तरह छोटी-छोटी बातें आपको परेशान करना बंद कर देती हैं, और आप शांत महसूस करते हो तो समझ लेना कि बुरा समय खत्म हुआ। इसका अर्थ है कि समस्याएं अब आपको परेशान नहीं करती है वे खुद ही समाधान बता देती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed