{"_id":"691700a65ef7ecf61c0b7441","slug":"cristiano-ronaldo-confirms-2026-world-cup-will-definitely-be-my-last-retirement-likely-in-1-2-years-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cristiano Ronaldo: संन्यास पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा खुलासा, कहा- 2026 मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, जानें","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Cristiano Ronaldo: संन्यास पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा खुलासा, कहा- 2026 मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:42 PM IST
सार
रोनाल्डो ने आगे बताया कि वे कुल मिलाकर एक या दो साल के भीतर फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं।
विज्ञापन
रोनाल्डो (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साफ कर दिया है कि 2026 का फीफा विश्व कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। 40 वर्षीय पुर्तगाली सुपरस्टार ने मंगलवार को एक सऊदी फोरम के दौरान वीडियो लिंक से बातचीत में कहा कि वे अब अपने करियर के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या 2026 उनका आखिरी विश्व कप होगा, तो जवाब में कहा, जी हां! बिल्कुल, तब मैं 41 साल का हो जाऊंगा और मुझे लगता है कि यही सही समय होगा।'
Trending Videos
रोनाल्डो (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
'एक या दो साल में फुटबॉल से विदाई'
रोनाल्डो ने आगे बताया कि वे कुल मिलाकर एक या दो साल के भीतर फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं। हाल में दिए एक बयान में उन्होंने कहा था कि रिटायरमेंट जल्द है, जिसके बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब उन्होंने खुद स्पष्ट करते हुए कहा, 'सच बोलूं तो जब मैं जल्द कहता हूं, तो उसका मतलब है कि शायद एक या दो साल और खेलूं।'
रोनाल्डो ने आगे बताया कि वे कुल मिलाकर एक या दो साल के भीतर फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं। हाल में दिए एक बयान में उन्होंने कहा था कि रिटायरमेंट जल्द है, जिसके बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब उन्होंने खुद स्पष्ट करते हुए कहा, 'सच बोलूं तो जब मैं जल्द कहता हूं, तो उसका मतलब है कि शायद एक या दो साल और खेलूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
रोनाल्डो (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
छठे वर्ल्ड कप का सपना अभी बाकी
रोनाल्डो अगले साल अपने छठे फीफा वर्ल्ड कप में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के बेहद चुनिंदा खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल हो जाएगा। हालांकि, पुर्तगाल ने अभी 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। टीम आयरलैंड के खिलाफ हार गई और क्वालिफाई का इंतजार और बढ़ गया।
रोनाल्डो अगले साल अपने छठे फीफा वर्ल्ड कप में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के बेहद चुनिंदा खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल हो जाएगा। हालांकि, पुर्तगाल ने अभी 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। टीम आयरलैंड के खिलाफ हार गई और क्वालिफाई का इंतजार और बढ़ गया।
रोनाल्डो (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
अल-नस्र में करियर का आखिरी पड़ाव
रोनाल्डो ने 2023 में सऊदी क्लब अल-नस्र के साथ अपना नया अध्याय शुरू किया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद उनका मध्य पूर्व आना दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ियों के लिए एक नए रुझान की शुरुआत बना, जो बुढ़ापे में सऊदी लीग में खेलने लगे। सऊदी अरब अब खेल और मनोरंजन क्षेत्र में भारी निवेश कर रहा है। देश को 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी भी मिल चुकी है, जिससे फुटबॉल को लेकर उसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाएं और बढ़ गई हैं।
रोनाल्डो ने 2023 में सऊदी क्लब अल-नस्र के साथ अपना नया अध्याय शुरू किया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद उनका मध्य पूर्व आना दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ियों के लिए एक नए रुझान की शुरुआत बना, जो बुढ़ापे में सऊदी लीग में खेलने लगे। सऊदी अरब अब खेल और मनोरंजन क्षेत्र में भारी निवेश कर रहा है। देश को 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी भी मिल चुकी है, जिससे फुटबॉल को लेकर उसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाएं और बढ़ गई हैं।
विज्ञापन
रोनाल्डो (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
करीब 950 गोल… एक अविश्वसनीय करियर
950 से अधिक क्लब और अंतरराष्ट्रीय गोल ठोक चुके रोनाल्डो का करियर सुनहरे अध्यायों से भरा है। पांच बार बैलन डी'ऑर, यूरोप की कई लीग्स में खिताब, और पुर्तगाल को यूरोपीय चैंपियन बनाना, ये सब उनकी उपलब्धियों की लंबी सूची का हिस्सा हैं। हालांकि वर्ल्ड कप जीतना उनका अधूरा सपना रहा है। 2006 में पुर्तगाल को फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में हार मिली थी, जो उनका सबसे करीब मौका था। रोनाल्डो अब अपने करियर के आखिरी हिस्से में हैं, लेकिन उनके फैंस की उम्मीद है कि 2026 में वे अपने अंतिम वर्ल्ड कप में एक यादगार अध्याय जोड़ेंगे।
950 से अधिक क्लब और अंतरराष्ट्रीय गोल ठोक चुके रोनाल्डो का करियर सुनहरे अध्यायों से भरा है। पांच बार बैलन डी'ऑर, यूरोप की कई लीग्स में खिताब, और पुर्तगाल को यूरोपीय चैंपियन बनाना, ये सब उनकी उपलब्धियों की लंबी सूची का हिस्सा हैं। हालांकि वर्ल्ड कप जीतना उनका अधूरा सपना रहा है। 2006 में पुर्तगाल को फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में हार मिली थी, जो उनका सबसे करीब मौका था। रोनाल्डो अब अपने करियर के आखिरी हिस्से में हैं, लेकिन उनके फैंस की उम्मीद है कि 2026 में वे अपने अंतिम वर्ल्ड कप में एक यादगार अध्याय जोड़ेंगे।