आधार कार्ड जब सामने आया था, तब से लेकर अब तक इसकी उपयोगिता काफी बढ़ गई है। हर एक चीज के लिए आधार जरूरी हो गया है। स्कूल में दाखिला लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या फिर सरकारी या गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेना हो। हर एक चीज के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार की जरूरत को इस बात से भी समझा जा सकता है कि इसके कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ चुके हैं। कई तरीकों से लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कई बार हमें ये चीज पता ही नहीं चल पाती है। आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर करते हैं, ऐसे में हो सकता है कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? इसलिए अगर आपके साथ भी ओटीपी को लेकर ऐसा हो रहा है, तो हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जो शायद आपकी मदद कर पाए। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...