सब्सक्राइब करें

Camera Hack: 1.20 लाख प्राइवेट कैमरे हैक कर बनाए आपत्तिजनक वीडियो, यूजर्स की यह गलती बनी वजह, ऐसे बचें आप

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 02 Dec 2025 11:55 AM IST
सार

South Korea Camera Hacking Case: साउथ कोरिया में कैमरा हैकिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। हैकर्स ने आसान पासवर्ड से कैमरे हैक कर निजी वीडियो तैयार किए और ऑनलाइन बेचते रहे। जानें पूरा मामला...
 

विज्ञापन
1.20 lakh IP or CCTV camera leaks in South Korea four accused arrested
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
मोबाइल, लैपटॉप, वाट्सएप जैसे डिवाइस व एप के हैक होने के मामले तो आए दिन आते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है ? आपके घर या ऑफिस में लगा सीसीटीवी भी हैक हो सकता है। हाल ही में साउथ कोरिया में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर चार आरोपियों को 1.20 लाख से ज्यादा कैमरा, निजी फुटेज आदि हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने सीसीटीवी हैक करके उन्हें एक विदेशी वेबसाइट पर यौन शोषण संबंधी सामग्री के रूप में बेच दिया।
Trending Videos
1.20 lakh IP or CCTV camera leaks in South Korea four accused arrested
Password - फोटो : Freepik
आसान पासवर्ड को बनाया निशाना
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आईपी कैमरा की सुरक्षा कमजारियों व आसान पासवर्ड का फायदा उठाया। IP कैमरे यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल कैमरे आजकल CCTV के सस्ते और स्मार्ट विकल्प बन गए हैं। ये इंटरनेट नेटवर्क से जुड़े रहते हैं और हैकर्स के लिए आसान टार्गेट बन जाते हैं, खासकर तब जब पासवर्ड कमजोर हों।

 ये भी पढ़े: Massive Password Leak: 1.3 अरब पासवर्ड ऑनलाइन हुए लीक, जानें आपका पासवर्ड भी खतरे में है या नहीं?
विज्ञापन
विज्ञापन
1.20 lakh IP or CCTV camera leaks in South Korea four accused arrested
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
कहां-कहां से कैमरे हैक हुए?
आरोपियों ने निजी घर, कराओके रूम, पिलेट्स स्टूडियो व गायनेकोलॉजिस्ट क्लिनिक में लगे आईपी कैमरों का निशाना बनाया। इन जगहों के फुटेज बेचकर आरोपियों ने लाखों रुपये कमाए। पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपियों ने अलग अलग स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से हैकिंग की। एक आरोपी ने 63 हजार कैमरे हैक किए और 545 अश्लील वीडियो बनाए। जिससे उसने करीब 35 मिलियन वॉन यानी की 24.7 लाख रुपये कमाए। दूसरे आरोपी ने 70 हजार कैमरे हैक करके 648 यौन शोषण के वीडियो बेचे। जिससे उसे 18 मिलियन ( लगभग12.7 लाख) रुपये कमाए।
1.20 lakh IP or CCTV camera leaks in South Korea four accused arrested
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
पुलिस के अनुसार चारों आरोपी अलग-अलग काम करते थे। उनके संगठित गिरोह नहीं थे। तीन लोगों को और गिरफ्तार किया गया है, जो वेबसाइट से यह वीडियो खरीदते या देखते थे। पुलिस विदेशी एजेंसियों के साथ मिलकर वेबसाइट को ब्लॉक और बंद कराने में जुटी है।

साइबर यूनिट चीफ पार्क वू-ह्यून ने कहा कि आईपी कैमरा हैकिंग व गैर-कानूनी फिल्मिंग बेहद गंभीर अपराध है। ऐसे वीडियो देखना और रखना दोनों अपराध है। पुलिस ने अब तक 58 जगहों पर जाकर पीड़ितों की पासवर्ड बदलने में मदद की। नेशनल पुलिस एजेंसी का कहना है कि सबसे बड़ा उपाय पासवर्ड सुरक्षा है। कैमरे का एक्सेस पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें।

 ये भी पढ़े: Strong Password: अपना अकाउंट हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आज ही अपनाएं ये आसान तरीके, कभी नहीं होगा हैक
विज्ञापन
1.20 lakh IP or CCTV camera leaks in South Korea four accused arrested
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स
अगर आपके घर या ऑफिस में IP कैमरा या सीसीटीवी है, तो इसे हैकिंग से बचाने के लिए ये कदम उठाएं ।

  •   कैमरे का पासवर्ड बेहद मजबूत बनाएं।
  •   कम से कम हर 30 दिन में पासवर्ड बदलें
  •  कभी भी डिफॉल्ट पासवर्ड इस्तेमाल न करें
  •   कैमरे का सॉफ्टवेयर / फर्मवेयर हमेशा अपडेट रखें
  •   बेडरूम / बाथरूम / कपड़े बदलने की जगह पर कैमरे न लगाएं
  •   शक होने पर तुरंत पासवर्ड बदलें और पुलिस या साइबर सेल को रिपोर्ट करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed