How to Recover Deleted Videos and Photos From Laptop: आज हम में से अधिकतर लोग अपने कई जरूरी काम लैपटॉप या डेस्कटॉप पर करते हैं। ज्यादा मात्रा में स्टोरेज न हो पाने के कारण हम अपने जरूरी फाइल्स, मूवी, वीडियो, फोटो को मोबाइल में स्टोर करने की बजाए उसे पीसी में स्टोर करते हैं। वहीं कई बार हमारी किसी गलती से ये जरूरी फाइल्स पीसी से डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं। अगर आपके पीसी से भी कोई जरूरी फाइल्स, मूवी कलेक्शन या तस्वीरें डिलीट हो चुकी हैं और आप उन्हें दोबारा रिकवर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक खास प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं। इस प्रोसेस को अपनाकर आप अपनी डिलीट हुई जरूरी फाइल्स, फोटो और वीडियो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इसमें आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बस कुछ प्रोसेस को फॉलो करना है, जिन्हें हम आगे बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
इंटरनेट पर ऐसे कई डिस्क रिकवरी टूल्स मौजूद हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप आसानी से अपने पीसी में डिलीट हुई जरूरी फाइल्स को आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
आपको ये पता होना चाहिए कि अलग अलग डिस्क रिकवरी टूल्स में डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर करने का तरीका भी अलग अलग होता है। आप एप्लीकेशन में बताए गए तरीकों को फॉलो करके अपने डिलीट हुए जरूरी फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं।
आपको अधिकृत जगह से ही इन डिस्क रिकवरी टूल्स को डाउनलोड करना है। जल्दबाजी में किसी पायरेटेड या गैर अधिकृत वेबसाइट से डिस्क रिकवरी टूल्स को डाउनलोड न करें। ऐसा करने पर आपके पीसी में मैलवेयर या किसी प्रकार के स्पाईवेयर एप आने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
डिस्क रिकवरी टूल्स को इंस्टॉल करने के बाद उसमें बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपनी डिलीट हुई मूवी, फाइल्स, फोटो या किसी जरूरी वीडियो को रिकवर कर सकते हैं। हालांकि, रिकवरी का प्रोसेस कुछ समय लेगा। ऐसे में आपको डाटा रिकवरी के दौरान कुछ समय तक इंतजार करना होगा।