ये रहे 5 सबसे मजबूत स्मार्टफोन, न इन पर पानी का असर न गर्मी का
यह है कैटरपिलर कैट एस50। यह फोन 30 मिनट तक वॉटरफ्रूफ रह सकता है और धूल मिट्टी से भी इसे फर्क नहीं पड़ता। यह -25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी बेहतरीन काम करता है। 4.7 इंच चौढ़ाई वाले इस फोन में क्वाडकोर क्लावकोम प्रोसेसर है। इसकी रैम 2 जीबी की है। 16 घंटे तक चलने वाली बैटरी के साथ इस फोन में 3जी टॉकटाइम की भी सुविधा है। इसकी कीमत $459.99 यानि करीब 29,197 रुपए है।
ये रहे 5 सबसे मजबूत स्मार्टफोन, न इन पर पानी का असर न गर्मी का
'गैलेक्सी एक्स कवर3' सैमसंग का एक मजबूत फोन है जो पानी और धूल पड़ने पर भी खराब नहीं होता। इसकी स्क्रीन 4.5 इंच की है औऱ इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी एक्सपैंडबेल इंटरनल मेमोरी है। इसकी कीमत €229 यानि 15742 रुपए है।
ये रहे 5 सबसे मजबूत स्मार्टफोन, न इन पर पानी का असर न गर्मी का
इस फोन का नाम है 'फील्डबुक एफ1' और इसे लॉजिक इंस्ट्रूमेंट नाम की कंपनी ने बनाया है। झटके, धूल, मिट्टी और पानी का सामना करने वाला यह फोन -10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 55 डिग्री तक में काम करता है। इसका एचडी डिसप्ले 6 इंच का है और यह एंड्रॉएड लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें कई तरह के सेंसर भी लगे हैं जो मौसम का हाल जानने में भी मदद करते हैं।
ये रहे 5 सबसे मजबूत स्मार्टफोन, न इन पर पानी का असर न गर्मी का
ये है 'केचुआ' फोन जिसने फ्रेंच कंपनी आर्कोस के साथ मिल कर अपना पहला स्मार्टफोन बनाया है। इसे भी पानी, धूल और हवा से कोई नुकसान नहीं पहुंचता। यहां तक कि इसमें एक रबर का ढांचा है जो किसी भी तरह के झटके को अपने में रोक लेता है। इसकी स्क्रीन भी मोटे ग्लास की बनी है। यह फोन से 22 घंटे तक बात की जा सकती है बिना बैटरी खत्म होने के डर के। इसकी कीमत है £199 यानि 19,708 रुपए।
ये रहे 5 सबसे मजबूत स्मार्टफोन, न इन पर पानी का असर न गर्मी का
यह है 'द टर्निंग फोन' जो फिलहाल केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है। यह आपकी बातचीत और डाटा को सुरक्षित रखने का दावा करता है। इसका केस क्विडमॉर्फियम नाम के मेटल से बना है जिसे आज तक इस्तेमाल नहीं किया गया। इसी वजह से इस पर मौसम या किसी भी और तरह से नुकसान पहुंचने से बचाता है। इसकी शुरूआती कीमत $610 यानि करीब 38,719 रुपए है।